trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12671880
Home >>जोधपुर

Rajasthan Politics: शेखावत का तमिलनाडु सीएम पर तंज, बोले- शंकाओं और वहम की दवा, तो हकीम के पास भी नहीं...

Rajasthan Politics: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर दौरे पर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह केवल आशंकाओं पर आधारित है और वहम की कोई दवा नहीं होती.

Advertisement
Minister Gajendra Singh Shekhawat
Minister Gajendra Singh Shekhawat
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 06, 2025, 11:59 PM IST
Share

Rajasthan News: जोधपुर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज एक दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. यहां पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका पूरा विषय सिर्फ आशंकाओं पर आधारित है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वहम की कोई दवा नहीं होती और कुछ लोग राजनीतिक हलचल पैदा करने के लिए इसे हवा देते हैं.

शेखावत ने कहा कि भारत पर्यटन के क्षेत्र विकास के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन की महत्वता को समझते हुए प्रसाद योजना को शुरू किया था. इसके अंतर्गत राजस्थान सरकार को तनोट माता मंदिर धनराशि उपलब्ध कराई थी. धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए विकास किया जा सके. साथ ही और अधिक सुविधाओं का विकास किया जा सके. 

राजस्थान सरकार ने जो बजट प्रस्तावित किया था. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने उसके लिए आग्रह किया था उसे स्वीकार करते हुए पर्यटन स्थल का और अधिक विकास हो सके इस पर कार्य किया जा रहा है. आने वाले समय में राजस्थान में इस तरह के और भी प्रोजेक्ट राजस्थान सरकार प्रस्तावित करें इसका आग्रह सरकार से है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका सारा विषय आशंकाओं पर आधारित है. शंकाओं और वहम की दवा तो हकीम के पास भी नहीं होती. वहम से राजनीतिक हलचल पैदा करने का प्रयास करते हैं. अब देखने का विषय यह है कि स्टाइलिश साहब कौन से गुट में है?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के पुत्र की शादी में शिरकत करने आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर राजस्थान में शादी करता है. जोधपुर, बीकानेर, जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करता है उस विवाह समारोह के चलते हुए आने वाले लोगों से हमारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा लाभ होता है. डेस्टिनेशन वेडिंग एंड इवेंट्स आज पूरे विश्व में नए उद्योग के रूप में उभर का सामना आया है. 

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें- बेटे की बारात में जमकर झूमे शिवराज, नए जोड़े को आर्शीवाद देने सीएम भजनलाल भी पहुंचे 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}