Jodhpur News: सनसिटी एक बार फिर गनसिटी बन गई। एक बार फिर रात के अंधेरे में धायं-धायं की आवाज से गूंज उठा शहर. बदमाशों ने कर में बैठे एक युवक पर दो राउंड फायर किया घटना में युवक के कंधे पर गोली लगी. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए घायल युवक को एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
दरअसल जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के महामंदिर थाना क्षेत्र में स्थित हनुमंत गार्डन के बाहर कार में सवार दिगंबर सिंह नामक युवक को दो युवकों ने गोली मार दी. इसके बाद आरोपी युवक मौके से भागने में कामयाब रहे. घटना में घायल दिगंबर सिंह पोकरण निवासी अधिवक्ता का पुत्र बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो हॉस्टल के छात्रों के बीच होने वाली गैंगवार की चलते इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है.
प्राप्त सूचना के अनुसार साल 2024 के अगस्त महीने में तीन नंबर हॉस्टल के 9 नम्बर हॉल में जेठूसिंह गड़ा नामक छात्र नेता की तीन युवकों ने लोहे के सरिया और पाइप से बेजा पिटाई की थी. इस दौरान जेठूसिंह अपनी जान बचाने के लिए बाथरुम में घुस गया. लेकिन तीनों युवक उसके साथ मारपीट करते रहे करीब 20 मिनट तक जेठू सिंह से मारपीट कर उसे लहूलूहान कर दिया गया.
इस मारपीट के वायरल वीडियो में जेठू सिंह यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि ओमा मुझे छोड़ दो यदि मैं बच गया तो तुम्हें नहीं छोडूंगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दरअसल जेठू सिंह और ओम सिंह मुंजासर दोनों साथ रहते थे और किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई थी. इसके बाद एक दिन अचानक ओम सिंह मुंजासर ने अपने साथियों के साथ जेठू सिंह पर हमला कर दिया था.
इस घटना के बाद रातानाडा थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जेठू सिंह ने इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया था. तभी से छात्र नेताओं में गैंगवार की आहट सुनाई देने लगी थी. सूत्रों की मानें तो इस गोलीबारी की घटना के दौरान जेठू सिंह दुबई घूमने गया हुआ है . इस दौरान पीछे यह घटना घटित हुई है, जिसे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गैंगवार यही नहीं थमने वाली. मारपीट करने वाले दो अन्य युवकों पर भी हमला करने के प्रयास किए जा सकते है.
गौरतलब है कि जब जेठूसिंह ने मुकदमा दर्ज नही करवाया तो पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर उन्हें जेल भिजवाया था. उनमें से एक आरोपी व गोली लगने से घायल हुआ दिगम्बरसिंह कुछ समय पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!