trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12697883
Home >>जोधपुर

Rajasthan News: जोधपुर में जमकर हुआ बवाल! लड़की ने डिस्कॉम अधिकारियों पर बरसाए पत्थर और डंडे, Video वायरल

Rajasthan News: जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में बिजली बिल बकाया होने पर ट्रांसफार्मर हटाने पहुंचे डिस्कॉम अधिकारियों और एक लड़की के बीच विवाद हुआ. लड़की ने विरोध करते हुए पत्थर फेंके. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. वहीं, पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल उठाए.

Advertisement
Jodhpur News Zee Rajasthan
Jodhpur News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 28, 2025, 04:51 PM IST
Share

Rajasthan News: जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के हतुंडी के सहायक अभियंता व उनकी टीम का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, बिजली का बिल बकाया होने के चलते डिस्कॉम के अधिकारी रायकोरिया गांव की ढाणी में खेत पर पहुंचे थे. वहीं, अधिकारियों का भी कहना है कि बिजली का बिल बकाया होने की वजह से वहां से ट्रांसफार्मर हटाने के लिए पहुंचे, तो उनका विरोध किया गया. 

लड़की पर सरकारी काम में बाधा डालने की FIR दर्ज
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, एक लड़की जो खेत पर काम कर रही थी, जब अधिकारी वहा पहुंचे तो लड़की ने विरोध जताते हुए वहां से जाने के लिए कहा, तो अधिकारी ट्रांसफार्मर हटाने लगे. ऐसे में लड़की विरोध करते हुए पत्थर फैंकने लगी और वहां से उनको बाहर जाने के लिए कहा गया. अधिकारी भी उसके सामने हो गए और दोनों के बीच बात बिगड़ गई.  वीडियो एवं डिस्कॉम की ओर से एफआईआर के अनुसार, उनके साथ पत्थर और लाठी से मारपीट की गई है. 

पूर्व विधायक ने डिस्कॉम अधिकारियों की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल
वहीं, पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर संदेश दिया है. किसानों के खेतों से जबरन ट्रांसफॉर्मर उतारे जा रहे हैं. प्रशासन की संवेदनहीनता देखिए - एक अकेली लड़की के सामने 10 अधिकारी! क्या अधिकारियों में इतनी भी संवेदनशीलता नहीं थी कि वे अगले दिन आते, जब घर के अन्य सदस्य मौजूद होते? इतना ही नहीं, उस लड़की पर सरकारी काम में बाधा डालने की FIR दर्ज कर दी गई और प्रशासनिक अधिकारियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की तक की. यह सरासर अन्याय है! क्या सही क्या गलत है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें- डोटासरा का बीजेपी पर तीखा हमला, बोले- पहले CBI जांच की मांग, फिर अब क्यों इनकार... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}