trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12111223
Home >>जोधपुर

Jodhpur News: पेट्रोल पंप पर वाटर कूलर के पास पेशाब करने लगे कार से उतरे लोग, टोका तो की मारपीट

राजस्थान में जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर पानी पीने के लिए लगाए गए वाटर कूलर के पास टॉयलेट करने से टोकने पर कार में गैस भरवाने के लिए युवकों का पंप सेल्समैन के साथ विवाद हो गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 

Advertisement
Jodhpur News: पेट्रोल पंप पर वाटर कूलर के पास पेशाब करने लगे कार से उतरे लोग, टोका तो की मारपीट
Bhawani singh bhati|Updated: Feb 15, 2024, 08:24 AM IST
Share

Jodhpur News: जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर पानी पीने के लिए लगाए गए वाटर कूलर के पास टॉयलेट करने से टोकने पर कार में गैस भरवाने के लिए युवकों का पंप सेल्समैन के साथ विवाद हो गया. कहासुनी के बाद पंप कर्मचारी और युवक आपस में भिड़ गए. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 

इधर घटना के बाद पंप संचालक की ओर से कार सवार युवकों पर मारपीट करने को लेकर कापरड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया गया. पेट्रोल पंप संचालक जवरीलाल बिश्नोई ने बताया कि उनका एक पेट्रोल पंप विष्णु की ढाणी हाईवे के पास में स्थित है. यहां पर 13 फरवरी को रात दो बजे सीएनजी गैस स्टेशन पर एक कार आई. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: मरुधरा में मौसम ने फिर अचानक मारी पलटी, कुछ जगहों पर बूंदाबादी के आसार

 

कार सवार लोगों ने गैस भरने के लिए कहा. इसी दौरान कार में सवार एक व्यक्ति नीचे उतरा और पानी पीने के लिए लगाए गए फ्रिज के पास जाकर टॉयलेट करने लगा. इस पर पंप पर कम कर रहे कर्मचारी बीरबल ने उसे मना किया तो उसने बीरबल के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. बीरबल ने इसका विरोध किया तो गाड़ी से बाकी तीन और लोग उतर कर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं अपने ऑफिस से बाहर आया तो मेरे साथ भी गाली-गलौज की. 

शराब के नशे में थे आरोपी
जवरी लाल ने बताया कि सभी शराब के नशे में थे. इस पर उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया. पुलिस के आने से पहले ही कार सवार चारों लोग कार लेकर फरार हो गए. घटना के बाद उन्होंने कापरड़ा थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. फिलहाल आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है.

पढे़ं जोधपुर की एक और अहम खबर
जोधपुर पुलिस का ऑपरेशन सनराइज, एक करोड़ के मादक पदार्थ समेत 9.69 लाख बरामद, 14 अपराधी गिरफ्तार

जोधपुर कमिश्नरेट की जिला पूर्व पुलिस ने मंगलवार तडक़े पांच बजे निकटवर्ती जालेली फौजदार गांव में घेराबंदी कर संदि़ग्ध लोगों की धरपकड़ करते हुए एक करोड़ का मादक पदार्थ पकड़ा. इसके अलावा 9.69 लाख की नगदी के साथ 2 स्कॉर्पियों, 1 फॉरच्यूनर, 1 ईसुजु, 1 क्रेटा, 1 आई- 20 व 1 अल्टो कार बरामद किया गया है. पुलिस ने 14 लोगों को भी हिरासत में लिया है. अब अलग- अलग प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की गई है. 

पकड़े गए तस्करों में एमपी के तस्कर भी शामिल है, जो कि यहां पर माल सप्लाई देने आए थे. स्थानीय लोगों को भी मादक पदार्थ तस्करी में पकड़ा गया है. पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध ऑपरेशन सनराइज के तहत यह कार्रवाई मंगलवार की तड़के पांच बजे की गई. 

Read More
{}{}