Jodhpur News: जोधपुर पुलिस आयुक्तालय की पुलिस लाइन में आज पुलिस की होली का आयोजन किया गया. होली के मौके पर शिद्दत से ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों ने आज पुलिस की होली में जमकर मस्ती की. हालांकि थानेदार से नीचे की रैंक के सभी पुलिसकर्मियों ने इस होली का अपनी मांगों को लेकर बहिष्कार किया, लेकिन पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह डीसीपी राजर्षि राज वर्मा डीसीपी आलोक श्रीवास्तव सहित तमाम पुलिस के अधिकारियों ने जमकर होली खेली और डीजे की धुन पर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए.
इस मौके पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह भी पहुंचे और उन्होंने भी जमकर नाच किया. पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि त्योहार के मौके पर पुलिसकर्मी ड्यूटी देते हैं अपना फर्ज निभाते हैं. आज पुलिस की होली है और इसमें उच्च अधिकारी से लेकर तमाम कर्मचारी जमकर मस्ती कर रहे है.
डीसीपी राजर्षि राज वर्मा और डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने कहां की आज पुलिस की होली है और हम कोई भी कसर छोड़ने वाले नहीं है सभी जमकर होली का आनंद लेंगे. संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने कहा कि पुलिस की होली में शिरकत करने के लिए वह पहुंची है और आज पुलिस करने के साथ होली खेलने का आनंद मिल रहा है.
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल भी आज इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. लंगा पार्टी के गीत और संगीत पर नाच करते नजर आए. उन्होंने कहा कि होली त्यौहार ऐसा है जो मौज मस्ती और भाईचारे का है. ऐसे में वे भी होली का पूरा आनंद ले रहे हैं. होली मनाने आए थानेदारों ने भी होली होलिका हुल्लड़ मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
बरहाल आज पुलिस की होली का आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है. लेकिन सड़क पर ड्यूटी देने वाले पुलिस के सिपाही के बिना होली की मस्ती कही न कही फीकी नज़र आई.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!