trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12325318
Home >>जोधपुर

Jodhpur News: जिला विशेष टीम व बिलाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, एमडीएमए ड्रग्स जब्त कर तस्कर को किया गिरफ्तार

Jodhpur News: जोधपुर जिले में जिला विशेष टीम की सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा मय जाब्ता ने कार्रवाई कर 168 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त कर तस्कर रमेश बिश्नोई़ निवासी कोसाणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. 

Advertisement
Jodhpur News
Jodhpur News
Bhawani singh bhati|Updated: Jul 07, 2024, 11:29 AM IST
Share

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में जिला विशेष टीम की सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा मय जाब्ता ने कार्रवाई कर 168 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त कर तस्कर रमेश बिश्नोई़ निवासी कोसाणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु जिले के सभी थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिए गए. 

 

जिसपर भोपालसिंह लखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जयदेव सिहाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के सुपरवीजन में एवं गोमाराम वृताधिकारी वृत बिलाड़ा के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी करणीदान के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के पप्पूराम को सूचना प्राप्त हुई कि एक 20-25 साल का व्यक्ति जिसने ब्लैक धारीदार शर्ट व काले रंग की जिंस पहनी हुई है. जो भावी गांव के पुलिया के नीचे खड़ा है जिसके पास अवैध मादक पदार्थ होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- Jhunjhunu News: रोडवेज बस डिपो में निर्माण कार्य के दौरान हादसा

पकड़े जाने पर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद हो सकता है. मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा मूलसिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम भावी गांव में पीपाड़ फांटा पहुंचकर उक्त हुलिए के व्यक्ति को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो रमेश जांगू पुत्र मुकनाराम बिश्नोई निवासी कोसाणा होना बताया. 

रमेश की नियमानुसार तलाशी ली तो उसके जिन्स पैन्ट के नीचे पहने चड्डे की जेब सें 168 ग्राम अवैध एमडीएमए ड्रग्स मिली. जिसको नियमानुसार जब्त कर अवैध एमडी ड्रग्स अपने कब्जे में रखने के जुर्म में प्रकरण दर्ज कर तस्कर रमेश को गिरफ्तार किया. अवैध एमडी ड्रग्स खरीद-फरोक्त के संबंध में गहनता से अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है.

Read More
{}{}