Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में स्थित उम्मेद भवन पैलेस से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी से होने जा रही है. कार्तिकेय यहां अपनी मंगेतर अमानत बंसल के साथ 6 मार्च को विवाह के बंधन में बंधेंगे.
यह भी पढ़ें- छात्रों के डिनर करने के दौरान हॉस्टल में पहुंचे नागराज, सभी ने अपनी सीट छोड़...
यह भव्य महल अपनी शानदार वास्तुकला, शाही मेहमान नवाजी और लग्जरी सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है, इस पैलेस के एक रूम का किराया 42600 से 8 लाख तक है. महंगी और शाही मेहमान नवाजी उम्मेद भवन पैलेस में ठहरना किसी शाही अनुभव से कम नहीं है.
महाराजा उम्मेद सिंह ने करवाया था उम्मेद भवन पैलेस का निर्माण
उम्मेद भवन पैलेस का निर्माण 1929 में शुरू हुआ था और 1943 में पूरी तरह बनकर तैयार हुआ था. इस पैलेस को बनकर तैयार होने में 14 साल का लंबा समय लगा था. इसे जोधपुर के तत्कालीन महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा बनवाया गया था.
इस पैलेस को बनवाने के पीछे का कारण ये था कि सूखे और अकाल के दौरान स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके. इस महल की डिज़ाइन ब्रिटिश आर्किटेक्ट हेनरी लैंचेस्टर ने किया था और इसे आर्ट डेको और राजपूत वास्तुकला के मिश्रण से बनाकर तैयार किया गया था.
उम्मेद भवन पैलेस में हैं 347 कमरे
उम्मेद भवन पैलेस में कुल 347 कमरे हैं, जिनमें कई शाही इंटीरियर शामिल हैं. उम्मेद भवन पैलेस अब तीन हिस्सों में बंटा हुआ है. एक हिस्सा शाही परिवार के निवास के रूप में है. दूसरा हिस्सा होटल के रूप में है. वहीं तीसरा हिस्सा संग्रहालय के रूप में बंटा है.
जहां पर्यटक महल के गौरवशाली अतीत को देखने के लिए आते हैं. उम्मेद भवन पैलेस केवल एक होटल ही नहीं बल्कि राजस्थान की शाही विरासत का जीवंत उदाहरण है. इसकी भव्यता, इतिहास और शाही अनुभव इसे दुनियाभर के पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनाता है.