Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक दंग कर देने वाला मामला सामने आया. यहां एक 21 साल की छात्रा ने अपने पुराने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए. छात्रा का कहना हा कि उसके पुराने प्रेमी रमन ( बदला हुआ नाम) ने उसे ब्लैकमेल किया. साथ ही दुष्कर्म किया. इसके अलावा वह उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.
यह भी पढ़ेंः Alwar News: बहू बुलाती प्रेमी का घर, ससुर और पति के सामने बनाती अवैध संबंध
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता छात्रा और आरोपी छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते थे. ये दोनों स्कूल में दोस्त बने. छात्रा का कहना है कि रमन ने उसकी कुछ अश्लील फोटो ली और फिर उनको वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी ने कहा कि अगर वो उसकी बात नहीं मानेगे की तो वह उसकी फोटो उसके घरवालों को भेज देगा.
पीड़िता ने मुताबिक, आरोपी ने उसे एक होटल में बुलाया और फिर उससे दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने उसको वीडियो बनाया और फोटोज खींची. इसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा. छात्रा का कहना है कि आरोपी ने उससे एक बार नहीं बल्कि कई बार रेप किया.
वहीं, आरोपी ने छात्रा की कुछ प्राइवेट फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. छात्रा का कहना है कि आरोपी ने उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया और उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया.
इस मामले को लेकर छात्रा ने जोधपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा छात्रा का मेडिकल करवाया गया और कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.