Rajasthan News: जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने ऑपेरशन विश्व व्यंजन के तहत 30 हजार का इनामी आरोपी तस्कर जगदीश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है. लगातार पुलिस को प्रदेश सहित अन्य राज्यों में घुमाने वाला आरोपी जगदीश के लिए साइक्लोनर टीम ने स्पेशल ऑपरेशन चलाते हुए कारवाई करते हुए बस में चढने से पहले धरदबोचा.
आईजी जोधपुर रेंज विकास कुमार ने बताया कि जगदीश के लिए ऑपरेशन विश्व व्यंजन नाम रखना भी बडी कहानी है. ऑपरेशन का नाम विश्व व्यंजन जगदीश नाम का पर्यायवाची होता है. विश्व रंजन और पिछले 13 साल से जगदीश मादक पदार्थ का विष भोले-भाले लोगों को लुभाकर खुराक यानि व्यंजन के रूप में परोश रहा था, तो विश्व रंजन एवं विष व्यंजन को मिलाकर ऑपरेशन का कुट नाम विश्व व्यंजन रखा गया.
जगदीश ने मादक तस्करी के धंधे को लेकर तीन बार कसम खाई, लेकिन हर बार कसम टूट गई. तस्करी के धंधे से तोबा करूंगा, लेकिन तीनों ही बार उसकी ली हुई कसम टूट गई. पहली बार कसम तब खाई जब उसके विरूद्ध 2012 में मुकदमा दर्ज हुआ. दूसरी बार कसम तब खाई जब वर्ष 2018 में जेल से 06 साल बाद से बाहर आया. तीसरी बार कसम तब खाई जब उसका अपना सगा भांजा मादक पदार्थो के लगातार सेवन से मर गया, परन्तु अपराध का दलदल इतना गहरा होता है कि बिना मजबूत इच्छा शक्ति के इससे बाहर नही निकला जा सकता है.
इस बार कुछ ना कुछ छोटा मोटा धंधा करके सही रास्ते पर आने का प्रयास करता रहा आरोपी जगदीश परन्तु हराम के पैसो की लत ऐसी लगी थी और अयाश्शी के शौक इतने बडे थे कि इमानदारी के पैसो से गुजारा ही नही हो पाता था और उधार पर उधार चढता जाता था और जगदीश पुन: नशे के जहरीले धंधे में कूद पडता था. पकडे जाने पर जगदीश ने कई बार विनती की कि युवाओं तक मेरा यह संदेश पहुचा दो कि कोई भी मेरी तरह भटकाव के रास्ते पर ना चले यह रास्ता सिर्फ और सिर्फ विनाश की तरफ ले जाता है.
रिपोर्टर- संजय प्रकाश
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 3 लाख पेंशनधारियों की पेंशन हो सकती है बंद ! जानें बड़ी वजह
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!