trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12679157
Home >>जोधपुर

अवैध धंधे की मन्नत मांगने मंदिर पहुंचा तस्कर, पीछे मुड़ा तो फटी रह गई आंखें

राजस्थान के जोधपुर रेंज का वांछित तस्कर स्वरूपसिंह मंदिर में मन्नत मांगने पहुंचा, लेकिन साइक्लोनर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उस पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Advertisement
AI Photo
AI Photo
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 12, 2025, 10:44 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर रेंज का वांछित तस्कर स्वरूपसिंह मंदिर में मन्नत मांगने पहुंचा, लेकिन साइक्लोनर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उस पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था. एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में वांछित स्वरूपसिंह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बच रहा था और ठिकाने बदलता रहा, लेकिन आखिरकार वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया.

आईजी रेंज विकास कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के लिए काल बनी साइक्लोनर टीम ने लगातार एक के बाद एक शिकार करते हुए एक और वांछित बडे इनामी तस्कर बदमाश स्वरूप सिंह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी बालोतरा के सिणधरी पुलिस थाना तथा जालोर के चितलवाना पुलिस थाना के एनडीपीएस मामलों में वांछित चलने के चलते कार्यालय से चालीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. पढाई छोड़ने के बाद से ही स्वरूप सिंह अवैध मादक पदार्थों की गाडिया ड्राइविंग कर ठिकाने तक पहुचाने के बदले मिलने वाली बड़ी राशि से अपने शौक मौज पूरा करने की लत लगी, तो फिर इसी धंधे में अपना भविष्य देखने लगा.

साइक्लोनर टीम को इसकी जानकारी मिली, तो पाली से उसका पीछा करना शुरू कर दिया और जोधपुर शहर में खरीदारी करने के दौरान भीड भाड वाले शहर में तलाश करती रही. इस दौरान स्वरूप सिंह जोधपुर से सीधे गांव जाने के दौरान नागाणाराय मंदिर दर्शन करने गया. दर्शन करने के बाद अपने रिश्तेदार को कॉल कर मोटर साइकिल लेकर सामने बुलाया. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि होली के बाद अपना तस्करी का नेटवर्क पुन: शुरू करने के लिए मां से प्रार्थना कर मन्नत मांगी थी. मंदिर में दर्शन कर अपने चाचा के भाई के साथ शराब पार्टी कर रहा था. इस दौरान साइक्लोनर टीम ने उसे पकड़ लिया.

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें-बेटे को पिटता देख बीच बचाव के लिए दौड़ी मां, तो आरोपी ने फेंक दिया एसिड 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}