trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12029361
Home >>जोधपुर

जोधपुर न्यूज: दो ट्रक आपस में भिड़े,तीन लोगों की मौत,चार गंभीर घायल

Jodhpur Road Accident: जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है. आपको बता दें कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. चार गंभीर घायल हैं. अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये एक्सीडेंट बिलाड़ा थाना के लांबा गांव के पास हुआ है. 

Advertisement
बिलाड़ा थाना इलाके के लांबा गांव के पास दर्दनाक हादसा. बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक.
बिलाड़ा थाना इलाके के लांबा गांव के पास दर्दनाक हादसा. बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक.
Bhawani singh bhati|Updated: Dec 26, 2023, 01:15 PM IST
Share

Jodhpur Road Accident: जोधपुर के बिलाड़ा थाना इलाके के लांबा गांव के पास दर्दनाक हादसा हुआ है.दरअसल यहां भावी और कापरड़ा के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक को एक दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के ऊपर बैठे लोग नीचे आ गिरे.दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल यहां भावी और कापरड़ा के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक को एक दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के ऊपर बैठे लोग नीचे आ गिरे.

 सड़क किनारे खड़े ट्रक में मार्बल भरा था

ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया,जिससे केबिन में बैठे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.वहीं, 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसा माना जा रहा है कि कोहरे के चलते चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और यह हादसा हो गया.बता दें कि सड़क किनारे खड़े ट्रक में मार्बल भरा था. वहीं, पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक में झूले थे.

बिलाड़ा के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया

वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस उप अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत और थाना प्रभारी भंवरसिंह जवानों के साथ मौके पर पहुंचे.इसके बाद घायलों को बिलाड़ा के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. बता दें की राजस्थान से आए दिन सड़क हादसे की खबर से चिंता उत्पन्न हो रही है. इस लिए थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. सड़क पर सुरक्षित सफर करें. ताकि किसी प्रकार की घटना न घटे. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में लोकसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए हो सकते हैं 'मोये-मोये', फिर शॉक्ड कर सकती है BJP!

राजस्थान में यहां चढ़ावा या दान देना सख्त मना, मुख्य उपासक ने कहा-भगवान लेता नहीं बल्कि देता है

 

Read More
{}{}