Jodhpur News: अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार खंड जोधपुर डॉ.जी.आर.मटोरिया व संयुक्त निदेशक उद्यान खंड जोधपुर डॉ.जीवन राम भाकर के साथ पौधा रोग विशेषज्ञों की पूरी टीम खेतों में पहुंची. टीम ने यहां किसानों को अनार के पौधों में पौधा संरक्षण कार्य, पोषक तत्व प्रबंधन, फल बाहर नियंत्रण की उन्नत कृषि-उद्यानिकी की तकनीक को अपनाकर अच्छा उत्पादन लेने के लिए किसानों को विस्तृत से जानकारी दी.