trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12494887
Home >>जोधपुर

Jodhpur News: अनार की बागवानी का निरीक्षण करने पहुंची अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार खंड जोधपुर डॉ.जी.आर.मटोरिया की टीम

Jodhpur News: अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार खंड जोधपुर डॉ.जी.आर.मटोरिया व संयुक्त निदेशक उद्यान खंड जोधपुर डॉ.जीवन राम भाकर के साथ पौधा रोग विशेषज्ञों की पूरी टीम खेतों में पहुंची. टीम ने यहां किसानों को अनार के पौधों में पौधा संरक्षण कार्य, पोषक तत्व प्रबंधन, फल बाहर नियंत्रण की उन्नत कृषि-उद्यानिकी की तकनीक को अपनाकर अच्छा उत्पादन लेने के लिए किसानों को विस्तृत से जानकारी दी. 

Advertisement
Jodhpur News: अनार की बागवानी का निरीक्षण करने पहुंची अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार खंड जोधपुर डॉ.जी.आर.मटोरिया की टीम
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 30, 2024, 03:48 PM IST
Share
Jodhpur News: अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार खंड जोधपुर डॉ.जी.आर.मटोरिया व संयुक्त निदेशक उद्यान खंड जोधपुर डॉ.जीवन राम भाकर के साथ पौधा रोग विशेषज्ञों की पूरी टीम खेतों में पहुंची. टीम ने यहां किसानों को अनार के पौधों में पौधा संरक्षण कार्य, पोषक तत्व प्रबंधन, फल बाहर नियंत्रण की उन्नत कृषि-उद्यानिकी की तकनीक को अपनाकर अच्छा उत्पादन लेने के लिए किसानों को विस्तृत से जानकारी दी. 
 
इस दौरान क्षेत्र के आसपास के कई किसान मौके पर उपस्थित थे. पश्चिमी राजस्थान में अनार की बागवानी व्यापक स्तर पर हो रही है. इस ओर किसानों का रुझान भी देखने को मिल रहा है. जोधपुर जिले के उद्यान अधिकारी किसानों को जागरूक भी कर रहे हैं. जिससे किसानों में नवाचार खेती का फायदा भी मिला. कई किसान अनार का अच्छा उत्पादन भी ले रहे हैं.
 
इसके साथ ही खेत में वर्षा जल संचय के लिए खेत तलाई(फार्म पौण्ड)योजना किसानों के लिए उपयोगी साबित हो रही है. इस बार अच्छी वर्षा से खेत तलाई में वर्षा जल आवक अच्छी होने से बचत जल से रबी फसलों में सिंचाई का भी लाभ होगा. अधिकारी किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी जानकारी दें रहे, ताकि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का पात्र किसानों को लाभ मिल सके.
 
Read More
{}{}