Jodhpur News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार द्वारा जोधपुर में एक की बजाय दो नगर निगम करने के फैसले को प्रदेश की भाजपा सरकार ने बदलते हुए अधिसूचना जारी कर दी है. जोधपुर में अब दो नगर निगम की बजाय एक ही नगर निगम होगा.
पिछली सरकार के कार्यकाल में जोधपुर नगर निगम को दो भागों में बांटते हुए नगर निगम उत्तर व दक्षिण कर करते हुए वार्डो की संख्या 80-80 कर दी थी. लेकिन प्रदेश की वर्तमान सरकार ने अब जोधपुर नगर निगम को दो की बजाय वापस एक करते हुए दो निगम के मिलाकर बनाए गए 160 वार्डो को कम करते हुए 100 वार्ड कर दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं वीर तेजाजी की पत्नी? इस जगह हुई थी सती
इसके लिए जल्द ही वार्डों का पुनर्गठन करने का कार्य भी शुरू हो जाएगा. हालांकि नवंबर 2025 तक वर्तमान निगम बोर्ड का कार्यकाल है लेकिन उससे पहले ही वार्डो का पुनर्गठन करते हुए वार्डों की संख्या कम करते हुए अगले चुनाव करवाए जाएंगे.
हालांकि कांग्रेस इस मामले में कह रही है कि वार्ड बडे होने से विकास कार्य व लोगो की पहुंच कम हो जाएगी. भाजपा व सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि कम वार्ड होने और एक ही मेयर होने से विकास का प्लान लागू करने में सरकार को आसानी होगी.
यह भी पढ़ेंः कौन से भगवान के अवतार माने जाते हैं वीर तेजाजी?
पढ़िए जोधपुर की एक और खबर
राजस्थान स्थापना दिवस कार्यक्रमों के तहत राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से शनिवार को रन फॉर फिट राजस्थान का आयोजन किया गया.
रैली को जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ओर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जिला खेल अधिकारी भरतसिंह गुर्जर ने बताया कि रन फॉर फिट राजस्थान शनिवार को श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम जोधपुर के गेट संख्या नंबर नौ पुलिस चौकी के पास से रवाना होकर मेड़तीगेट, हाथीराम का ओडा, घंटाघर चौराहा, नई सड़क होते हुए हाईकोर्ट रोड से श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम आकर समाप्त हुई. इस दौड़ में शहर के नागरिकों के साथ, विभिन्न खेल संघ, विभिन्न क्लब, एकेडमी व प्रशिक्षकों के साथ खिलाड़ियों ने भाग लिया.