">
trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12680621
Home >>जोधपुर

Jodhpur Undergarment Thief: जोधपुर में महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चुराकर घर में लगा रखा था ढेर, जानें पूछताछ में क्या बताया...

जोधपुर के बासनी थाना क्षाेत्र में एक युवक को घरों से महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया है. स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी के कमरे से बड़ी संख्या में अंडरगार्मेंट्स बरामद किए हैं.

Advertisement
Jodhpur Undergarment Thief: जोधपुर में महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चुराकर घर में लगा रखा था ढेर, जानें पूछताछ में क्या बताया...
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 14, 2025, 12:13 PM IST
Share

Jodhpur Undergarment Thief: जोधपुर के बासनी थाना क्षाेत्र में एक युवक को घरों से महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया है. स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी के कमरे से बड़ी संख्या में अंडरगार्मेंट्स बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी महिला ने इस संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की है.

जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां घरों से महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स गायब होने की घटनाएं बढ़ रही थीं. इससे इलाके की महिलाओं में भय और चिंता का माहौल बन गया था. स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई, जिसमें अनिल पुत्र प्रभु लाल नामक एक व्यक्ति फंस गया. उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जोधपुर में एक चोर को मोहल्ले के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर धुनाई की. इसके बाद, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी जोधपुर की एक फैक्ट्री में काम करता था और चोरी की इन घटनाओं को अंजाम दे रहा था. यह घटना जोधपुर के एक मोहल्ले में हुई, जहां लोगों ने चोर को पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई की.

जोधपुर में एक चोर को पकड़ने के बाद एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि चोर चुराए गए महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स का उपयोग काले जादू या तंत्र-मंत्र के लिए करता था. पुलिस ने आरोपी के कमरे से बड़ी संख्या में अंडरगार्मेंट्स बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है.

Read More
{}{}