trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694549
Home >>जोधपुर

Jodhpur Road Accident: जोधपुर में भीषण सड़क हादसे से मचा कोहराम, कार और डंपर की जोरदार टक्कर में 3 लोगों की मौत, एक घायल...

जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के चाबा गांव के निकट एक कार और डम्पर की आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर घायल हुआ है.

Advertisement
Jodhpur Road Accident: जोधपुर में भीषण सड़क हादसे से मचा कोहराम, कार और डंपर की जोरदार टक्कर में 3 लोगों की मौत, एक घायल...
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 09:17 AM IST
Share

Jodhpur Road Accident: जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के चाबा गांव के निकट एक कार और डम्पर की आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर घायल हुआ है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है.

 

 

शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में डंपर की टक्कर से कार में संवार तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. एएसआई भागीरथराम व एंबुलेंस 108 के पायलट शैतानसिंह भाटी ने बताया एक स्विफ्ट कार में संवार व्याख्याता, एक महिला व बच्चों सहित पांच जने जैसलमेर से शेरगढ़ की तरफ आ रहे थे. अचानक चाबा गांव के निकट एक पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को देर रात्रि के समय सामने से आ रहे डम्पर चालक ने तेज व लापरवाही से डम्पर चलाते हुए कार को टक्कर मार दी. 

ये भी पढ़ें- Rana Sanga: राणा सांगा पर सियासी संग्राम , राठौड़ बोले, जूली आकाओं को समझाए कि समझौता नहीं करें

जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में संवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. इस घटना में अजय कुमार निवासी सुभाष नगर करणपुरा हनुमानगढ़ जो की राजमथाई में एलडीसी के पद पर कार्यरत था तथा ममता चौधरी पत्नी गुणेशाराम निवासी बरजासर बीकानेर व उनके पति गुणेशाराम की मौत हो गई है मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Masoom Sharma Controversy: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को जयपुर पुलिस ने नहीं गाने दिया "खटोला–2", भीड़ ने की हूटिंग, वीडियो वायरल

इस घटना में गिरधारीराम पुत्र भंवरलाल निवासी श्री डूंगरगढ़ बीकानेर गम्भीर घायल हो गया जिसे शेरगढ़ अस्पताल में डॉ. गजेंद्र जीनगर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद अस्पताल के निकट रामलीला के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु अस्पताल पहुंच गए जिससे यकायत भीड़ बढ़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो समझाइश कर घर भेजा.

Read More
{}{}