trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12493640
Home >>जोधपुर

Rajasthan Accident: नेशनल हाईवे पर आपस में भिड़ी दो बसें, 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, 14 गंभीर रुप से घायल

Rajasthan Accident News: जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे-25 पर खड़ी प्राइवेट बस में पीछे से आई मिनी बस घुस गई. हादसे में मिनी बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 14 लोग घायल हो गए. इनमें से चार लोगों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है. 

Advertisement
Rajasthan Accident
Rajasthan Accident
Aman Singh |Updated: Oct 29, 2024, 03:35 PM IST
Share

Rajasthan Accident News: राजस्थान के जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे-25 पर खड़ी प्राइवेट बस में पीछे से आई मिनी बस घुस गई. हादसे में मिनी बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 14 लोग घायल हो गए. इनमें से चार लोगों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है. घायलों ने बताया कि मिनी बस का ड्राइवर मोबाइल चला रहा था. हादसा मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे बालोतरा के पचपदरा इलाके में हुआ.

यह भी पढे़ं- Alwar News: एयर क्वालिटी इंडेक्स में भिवाड़ी सबसे आगे, सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली...

 

 

क्षतिग्रस्त हुई मिनी बस 

बालोतरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया कि कुड़ी गांव के पास हाईवे पर एक प्राइवेट बस सड़क के किनारे खड़ी थी. बस चालक पक्षियों को दाना डालने गया हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे पाटोदी से मिनी बस सवारियां लेकर रवाना हुई थी. जो कल्याणपुर की तरफ जा रही थी. मिनी बस ने रोड किनारे खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना से मिनी बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया. जिससे उसमें बैठी सवारियां बस में फंस गईं.

 

 

तीन लोगों की मौत 

तहसीलदार गोपीकिशन ने बताया कि हादसे में अरविंद सिंह 40 वर्ष पुत्र मनोहरसिंह निवासी बड़ा गुड़ा पाली-बालोतरा, हिम्मताराम 35 वर्ष पुत्र मोहनराम और राजुनाथ पुत्र जवारनाथ दोनों रेवाड़ा, बालोतरा के निवासी थे. दोनों की मौत हो गई. गंभीर रुप से घायल चारों को जोधपुर रेफर किया गया है, वहीं बाकी के अन्य घायलों की हालत सामान्य है. उनका इलाज नाहटा हॉस्पिटल बालोतरा में चल रहा है.

 

 

चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोग

बस में पीछे बैठी सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला. पचपदरा, बालोतरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर कुड़ी गांव के पास पहुंच गई थी. सभी घायलों को एंबुलेंस के मदद से बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

 

Read More
{}{}