trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694283
Home >>जोधपुर

Rajasthan Crime: दहेज उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, 2 साल की मासूम बेटी को...

Jodhpur Crime News: जोधपुर में ममता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष दो साल से दहेज के लिए उसे परेशान कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.  

Advertisement
Jodhpur News Zee Rajasthan
Jodhpur News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 25, 2025, 11:38 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. विवाहिता का नाम ममता बताया जा रहा है. 2 साल के मासूम बच्चे की मां ममता को लेकर परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीहर पक्ष का आरोप है कि दहेज के लिए लगातार मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार होकर ममता गौड़ ने आत्महत्या कर ली. माता का थान थाना क्षेत्र यह मामला है. एसीपी नगेंद्र कुमार मामले की जांच कर रहे हैं. 

कई बार समझाइश देने के बाद भी आरोपियों की हरकतें थमी नहीं
परिजनों के मुताबिक, ममता को दहेज की बढ़ती मांग के चलते बार-बार परेशान किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया. परिजनों का कहना है कि दहेज की मांग पूरी करने के बावजूद ससुराल वाले उसे लगातार तंग करते रहे. कई बार समझाइश देने के बाद भी आरोपियों की हरकतें थमी नहीं. ममता ने घरेलू हिंसा के तहत पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. ममता के परिजनों ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालों की गिरफ्तारी तक शव नहीं उठाने का ऐलान किया है. परिजनों के साथ ब्राह्मण समाज के लोग भी मोचरी में पहुंचे. हालांकि, पुलिस ने प्रयास करते हुए परिजनों से समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया. 

मृतक के भाई ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
एसीपी नगेंद्र कुमार ने विश्वास दिलाए हुए कहा कि जांच के हर पहलू की पड़ताल की जाएगी. कड़ी से कड़ी जोड़कर दोषियों को सजा दिलाना पुलिस का ध्येय है. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि शादी के पश्चात लगातार रह-रहकर पति पारिवारिक कलह करके पूरा परिवार मेरी बहन को प्रताड़ित किया करता था, जिसकी एक दो बार 2023 में ममता ने पुलिस थाने में भी घरेलू हिंसा की शिकायत की थी. इस सिलसिले में पुलिस घर पर आकर समझाइश कर परिवार को आगे से ऐसा न करने को कह कर गई थी.

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें-प्रेमिका के लिए बीवी-बच्चे से फेरा मुंह, 15 साल बाद कुछ ऐसा हुआ जानकर कांप जाएगी रूह

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}