Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक प्रॉपर्टी डीलर को उकसा के घर के बाहर बुलाकर हत्या कर दी गई. घटना झालामंड इलाके की है. घटना देर रात 12:30 बजे के करीब मोती मार्केट की है, जहां उसकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: रखवाली करने गया था शख्स, फिर खुद ही कर डाला कांड
मृतक चंदनसिंह झालामंड क्षेत्र के मीरा नगर में रहता था. इस घटना के बाद झालामंड क्षेत्र के लोग विरोध में कुड़ी थाने पहुंचे और पुलिस से पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मृतक युवक चंदनसिंह राठौड़ प्रॉपर्टी डीलर था. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
घटना के समय चंदनसिंह का छोटा भाई भवानी भी साथ में मौजूद था. घटना के विरोध में लोग कुड़ी थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को डिटेन किया है.
पार्टी के बाद प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर
मिली जानकारी के अनुसार जिन आरोपियों ने चंदन सिंह की हत्या की वो सभी पहले चंदन सिंह के साथ बैठकर पार्टी किए थे. पार्टी के बाद चंदन सिंह अपने स्कॉर्पियो में सवार होकर घर चले गए. तभी इसी दौरान पार्टी में शामिल हुए एक युवक का मोबाइल चंदन सिंह के गाड़ी में रह गया था.
जिसके बाद देर रात उन्होंने चंदन सिंह से स्कॉर्पियो में पड़ा मोबाइल देने को कहा. इस पर चंदन सिंह ने कहा कि सुबह मोबाइल दे देंगे. जिससे पार्टी में शामिल हुए आरोपियों ने चंदन सिंह के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और बाद में उन्हें घर से बाहर बुलाया.
चंदन सिंह जैसे ही घर से बाहर आए आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें उनकी मौत हो गई. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कुड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. एम्स अस्पताल की मोर्चरी में मृतक का शव रखवाया गया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!