trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12081975
Home >>जोधपुर

राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024: उप CM दीया कुमारी ने मेले का किया आवलोकन, लघु उद्योगों को लेकर कही ये बात

Industries Handicrafts Festival 2024: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को जोधपुर के रामलीला मैदान में आयोजित किया. उप मुख्यमंत्री ने मंगलमूर्ति भगवान की पूजा-अर्चना के बाद मेले के केन्द्रीय पंडाल सहित तमाम परिसरों का अवलोकन किया.

Advertisement
Deputy CM Diya Kumari
Deputy CM Diya Kumari
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 27, 2024, 11:04 PM IST
Share

Industries Handicrafts Festival 2024: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को जोधपुर के रामलीला मैदान में जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र तथा लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 का अवलोकन किया और इसकी सराहना की. 

उप मुख्यमंत्री ने मंगलमूर्ति भगवान की पूजा-अर्चना के बाद मेले के केन्द्रीय पंडाल सहित तमाम परिसरों का अवलोकन किया. विभिन्न उत्पादों तथा इनके प्रदर्शन को देखा. उन्होंने हस्तशिल्पियों, उद्यमियों, औद्योगिक विकास तथा विभिन्न उद्यमों से संबंधित अधिकारियों, औद्योगिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों आदि से चर्चा की और जानकारी ली. 

उपमुख्यमंत्री ने उत्सव की गतिविधियों की सहराहना की. उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती से उनका लगभग 5 वर्ष से जुड़ाव है. उप मुख्यमंत्री ने लघु उद्योगों, हस्तशिल्प, सौर ऊर्जा आदि के क्षेत्र. में अपार संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि, इन्हें साकार करने के लिए प्रदेश सरकार एवं केन्द्र मिलकर हर स्तर पर प्रयासों में जुटे हुए हैं. 

इन क्षेत्रों के विकास एवं विस्तार तथा आत्मनिर्भरता एवं आर्थिक विकास में औद्योगिक क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ाने में कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि, अंतिम पंक्ति तक के पात्र व्यक्ति को केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं और  कार्यक्रमों से जोड़कर लाभान्वित करने और सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए सार्थक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है.  इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सकारात्मक बदलाव और अनवरत उन्नयन का कार्य किया जा रहा है. 

 

उन्होंने  आगे कहा कि, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम जन के पारस्परिक सहयोग एवं सहभागिता से प्रदेश के समग्र उत्थान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है और इनके साथ चर्चा संवाद कर प्राप्त सुझावों के आधार पर समस्याओं को समाधान किया जाएगा.  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान में उद्योग, हस्तशिल्प और पर्यटन आदि क्षेत्रों को वैश्विक मंच प्रदान कर इनके आशातीत विकास को और अधिक तेजी प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं.

 इस दिशा में हाल ही फ्रांस के प्रेसीडेंट के साथ जयपुर यात्रा ने ढेरों उपलब्धियों का परिचय कराया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना अनुसार 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण रूप से साकार करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है तथा इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हर स्तर पर समर्पित सहभागिता निभायी जा रही है.

 उन्होंने महिलाओं से अपनी ताकत पहचानते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि समाज-जीवन के हर क्षेत्र में रचनात्मक सामाजिक, आर्थिक एवं परिवेशीय गतिविधियों में पूरी-पूरी भागीदारी निभाते हुए अपने महत्त्व को सार्थक बनाएं. उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लघु उद्योगों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी स्वरूप प्रदान किया जा सकता है. 

दिया कुमारी ने भावपूर्ण स्वागत एवं यादगार आतिथ्य के लिए आयोजकों एवं जोधपुरवासियों के प्रति तहे दिल से आभार जताया. उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल,कौशल, नियोजन,उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभागीय राज्य मंत्री श्री के.के विश्नोई ने पश्चिमी राजस्थान में उद्योग जगत की अपार संभावनाओं एवम अनुकूल वातावरण की जानकारी दी. उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का यही प्रयास रहता है की हमारे किसानों, काश्तकारों, उद्यमियों, व्यवसायियों सभी को बेहतर एवं उन्नत अवसर और माहौल उपलब्ध हो. इसके लिए सरकार कटिबद्ध है.

राज्य मंत्री केके विश्नोई ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं देते हुए आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए हो रहे प्रयासों का जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से काश्तकार, कारीगर सहित 18 प्रकार के हुनरमन्द कारीगरों के लिए न केवल स्वावलम्बन बल्कि सम्मान देने की योजना का भी क्रियान्वयन हो रहा है. 

मंत्री विश्नोई ने बताया कि एफपीओ के माध्यम से कृषक को उद्यमी बनाने के लिए लघु उद्योग भारती प्रभावी प्रयास कर रही है. इसी प्रकार उद्योगों के लिए लघु उद्योग भारती अनुकरणीय कार्य कर रही है . उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. इन्हें देखते हुए फसल बीमा नीति, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, एफपीओ, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि के माध्यम से हर स्तर पर विकास के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ठोस प्रयास जारी हैं.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई है और हमारे किसान खेती के साथ-साथ अपने उत्पादों को वैल्यू एडेड कैसे करें इस दिशा में काम किया जा रहा है. 
महिलाओं को रोजगार देने के लिए ड्रोन से खेत में पेस्टीसाइड की छिड़काव का कार्य शुरू किया गया है और उनके ही महिला पायलट को ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे न केवल समय बचेगा, बल्कि महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेगी और पेस्टिसाइड की बचत होगी. उन्होने कहा कि प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनी है और दोनों सरकार मिलकर किसने और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे.

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के के विश्नोई, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, नगर निगम (दक्षिण) महापौर  वनिता सेठ, पूर्व जेडीए अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, देवेन्द्र सालेचा, दलाराम, तुलछाराम, शांतिलाल बालड, महावीर चौपड़ा, ज़िला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महा प्रबन्धक एस एल पालीवाल सहित जनप्रतिनिधियों, औद्योगिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, उद्यमियों, हस्तशिल्पियों, अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उत्सव की गतिविधियों का अवलोकन किया और प्रसन्नता जाहिर की.

Read More
{}{}