trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12691874
Home >>जोधपुर

Rajasthan News: आसाराम ने राष्ट्रपति से लगाई रिहाई की गुहार, बढ़ती उम्र के साथ स्वस्थ का दिया हवाला

Rajasthan News: यौन शोषण के मामले में जेल की हवा खा रहे आसाराम अभी अंतरिम जमानत पर बाहर हैं. उनकी अंतरिम जमानत अवधि 31 मार्च को खत्म हो रही है. वहीं अब आसारा ने राष्ट्रपति से रिहाई की गुहार लगाई है.

Advertisement
Rajasthan News: आसाराम ने राष्ट्रपति से लगाई रिहाई की गुहार, बढ़ती उम्र के साथ स्वस्थ का दिया हवाला
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 24, 2025, 11:25 AM IST
Share

Rajasthan News: अपनी ही शिष्या से दुष्कर्म के दोषी आसाराम की अंतरिम जमानत 31 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. इसक बाद आसाराम को फिर से जेल जाना पड़ेगा. इस बीच आसाराम के एक साधक ने उनकी उम्र और बीमारी का हवाला देते हुए राष्ट्रपति के सामने रिहा करने की याचिका दी है. 

इस याचिका में राज्य सरकार की ओर से आसाराम को लेकर श्वेत पत्र भी जारी करने की डिमांड की गई है. इस पर राष्ट्रपति ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को याचिका फारवर्ड की है. इसमें कहा गया है कि वे इस पर विचार कर याचिकाकर्ता को निर्णय से अवगत करा दें. उधर आसाराम की अंतरिम जमानत बढ़ाने से जुड़ी याचिका पर 25 मार्च को गुजरात हाईकोर्ट सुनवाई करेगा.

आसाराम दुष्कर्म जुड़े मामले में लगभग 11 साल से जेल में सजा काट रहे हैं. अभी आसाराम अंतरिम जमानत पर बाहर आए हैं. उनकी अंतरिम जमानत का समय 31 मार्च को खत्म हो जाएगा. उधर सूरत से उनके एक साधक सुखराम एम टांक ने पिछले माह आसाराम के स्वास्थ्य का हवाला देकर रिहाई की मांग की थी. इस याचिका में कहा गया कि आसाराम को इस अवस्था में बेहतर इलाज और बेहतर माहौल की बहुत जरूरत है.

दूसरी तरफ गुजरात हाईकोर्ट में आसाराम की अंतरिम जमानत को बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई होनी है. गुजरात हाईकोर्ट ने करीब दो सप्ताह पहले सुनवाई की थी, जिसमें एक पक्ष ने समय मांगा तो हाईकोर्ट ने अब 25 मार्च को सुनवाई करने को कहा है. वहीं अवधि बढ़ाने की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा थी कि याचिकाकर्ता को पहले गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दे होगी, वहां से अगर अंतरिम जमानत अवधि बढ़ती है, तो उसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट इस पर सुनवाई कर सकेगा. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}