trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12608446
Home >>जोधपुर

Jodhpur News: खेजड़ी काटने के विरोध में बिश्नोई समाज ने जोधपुर कराया बंद, युवाओं ने लगाए लॉरेंस जिंदाबाद के नारे

Jodhpur News: राजस्थान में सोलर कंपनियों के राज्य वृक्ष खेजड़ी काटने के विरोध में अ​खिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से रविवार को जोधपुर बंद रखा गया. अ​खिल भारतीय बिश्नोई महासभा के नेतृत्व में बिश्नोई टाइगर्स, वन्य एवं पर्यावरण संस्था बिश्नोई टाइगर फोर्स, कई पर्यावरण संस्था, समाज के युवाओं और पर्यावरण प्रेमियों ने रैली निकाली.  

Advertisement
Jodhpur Close
Jodhpur Close
Aman Singh |Updated: Jan 19, 2025, 09:47 PM IST
Share

Jodhpur News: राजस्थान में सोलर कंपनियों के राज्य वृक्ष खेजड़ी काटने के विरोध में अ​खिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से रविवार को जोधपुर बंद रखा गया. सरकार से कानून में संशोधन करवाने की मांग को लेकर अ​खिल भारतीय बिश्नोई महासभा के नेतृत्व में बिश्नोई टाइगर्स, वन्य एवं पर्यावरण संस्था बिश्नोई टाइगर फोर्स, कई पर्यावरण संस्था, समाज के युवाओं और पर्यावरण प्रेमियों ने रैली निकाली.

यह भी पढ़ें- Bhilwara: पहले ड्राइवर भटका रास्ता, फिर एंबुलेंस का गेट हुआ लॉक, अस्पताल के बाहर...

रैली नई सड़क चौराहे से घंटाघर व घंटाघर से करीब 1 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचीं. जहां धर्म सभा में समाज के संत समुदाय सहित समाज के पदा​धिकारियों-वक्ताओं ने अपने संबोधन में सरकार से पेड़ बचाने की मांग की. साथ ही जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट के जरिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

वहीं नई सड़क चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान कुछ युवाओं ने पुलिस के सामने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान पुलिस ने नारा लगाने वाले युवाओं को आगे बढ़ने का इशारा किया.

इससे पहले सुबह करीब 8 बजे से ही बिश्नोई समाज के लोग जोधपुर बंद के लिए माहौल बनाने लगे. सबसे पहले बिश्नोई समाज के लोग घंटाघर पहुंचे और बाजार बंद कराए. उसके बाद नई सड़क, सोजती गेट, जालोरी गेट, रेलवे स्टेशन, सरदारपुरा, बॉम्बे मोटर चौराहा, बाहरवीं रोड होते हुए बाजार-दुकानें बंद कराई. अलग-अलग जगहों पर युवाओं ने टोलियां बनाकर बाजार बंद रखने का आह्वान किया. इससे पहले दोपहर 12 बजे जोधपुर बंद होने का असर दिखा.

विधानसभा घेराव की दी चेतावनी

पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि अगर समय रहते राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार ने बिश्नोई समाज सहित पर्यावरण प्रेमियों की मांगें नहीं मानी, तो पूरे राजस्थान के पर्यावरण प्रेमी एकत्रित होकर विधानसभा और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. इसके बाद दिल्ली में भी आंदोलन कर सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखकर मजबूत कानून बनाने की मांग रखेंगे.

Read More
{}{}