trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12634498
Home >>जोधपुर

Rajasthan Politics: भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सतीश पूनिया का बयान, बोले- आस्था पर सवाल उठाने वाले भारत के द्रोही हैं

Rajasthan Politics: जोधपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सतीश पूनिया आज पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर डॉक्टर सतीश पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता 10 साल से ढोंगी, पाखंडी, फरेबी, झूठ के व्यापारी से त्रस्त थी, दिल्ली बदहाल थी.  

Advertisement
Rajasthan Politics
Rajasthan Politics
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 06, 2025, 03:53 PM IST
Share

Rajasthan Politics: राजस्थान के जोधपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सतीश पूनिया आज पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर डॉक्टर सतीश पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता 10 साल से ढोंगी, पाखंडी, फरेबी, झूठ के व्यापारी से त्रस्त थी, दिल्ली बदहाल थी. दिल्ली में पूरे तरीके से बुनियादी सुविधाओं का आभाव था, प्रदूषण था, राजनीतिक तो था.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: सांडों के लड़ाई में गई थी शख्स की जान, कोर्ट ने सरकार और पंचायत समिति...

लेकिन जो वातावरण का प्रदूषण था वह भी बड़ा विकेट और भयंकर है. दिल्ली की जनता अब आपदा से निजात पाना चाह रही है. भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार पर दिल्ली की जनता भरोसा करती है, क्योंकि डबल इंजन की सरकार ही सक्षम है, जो दिल्ली को सही माइने में विकास के रास्ते पर ले जा सकती है. 

इसलिए भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी इसमें कोई संशय नहीं है. विधानसभा में कांग्रेस की ओर से दुर्व्यवहार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पैदाइशी सत्ता से हुई थी और सत्ता से बाहर जाने के बाद एक बौखलाहट आती है इतनी निराशा आती है कि वह शब्दों की मर्यादा से लेकर विपक्ष के आचरण को भूल जाते हैं और इसलिए मुझे लगता है कि उनको एक सच्चे और अच्छे विपक्ष के धर्म को निभाना चाहिए.

विपक्ष को सीख लेना चाहिए, क्योंकि वह अनंत काल तक विपक्ष में रहेंगे. कुंभ को लेकर विपक्ष बार-बार हमलावर है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से दुनिया का अनूठा देश है. भारत जो आस्था, सनातन, संस्कृति, इतिहास, विरासत के आधार पर आगे बढ़ता है. बहुत सारे विदेशी भी या तो सनातन को ग्रहण कर रहे हैं या उस पर रिसर्च करने के लिए आ रहे हैं. 

कुंभ-महाकुंभ अपने आप में दुनिया के लिए अजूबा भी है और शोध का विषय भी है आस्था का तो है लेकिन मुझे लगता है जो कुंभ की व्यवस्थाओं से लेकर आस्था पर सवाल उठाते हैं. वह सनातन के द्रोही हैं, भारत के द्रोही हैं, धर्म के द्रोही हैं. इसलिए उनको ईश्वर तो माफ करेगा ही नहीं और जनता भी कभी माफ नहीं करेगी. 

राजस्थान के बजट पर उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से केंद्र का जो बजट था, उसके हिसाब से प्रदेश सरकारों को दिया है, जिस तरीके से मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को फोकस रखते हुए बजट दिया है. इसमें 12 लाख तक की टैक्स रिबेट देना बहुत बड़ी राहत है.

Read More
{}{}