trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12647565
Home >>जोधपुर

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल के फोन टैपिंग मुद्दे पर छिड़े विवाद पर बोले मंत्री जोगाराम पटेल, कहा- अब यह विषय खत्म हो चुका है

Rajasthan Politics: राजस्थान के संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात की. सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि फोन टैपिंग का मुद्दा उठाना ही गलत है.  

Advertisement
Rajasthan Politics
Rajasthan Politics
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 15, 2025, 05:15 PM IST
Share

Rajasthan Politics: राजस्थान के संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात की. इस दौरान लोगों की ओर से जन समस्याएं बताई गई, जिनके निराकरण का विश्वास दिलाया गया. सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि फोन टैपिंग का मुद्दा उठाना ही गलत है. 

यह भी पढ़ें- अफेयर के शक में देवर ने पहले शौच करने गए प्रेमी युवक को उतारा मौत के घाट, फिर...

नियमों के तहत विधानसभा में यह मुद्दा लाया जाना चाहिए था. हम जवाब देने को तैयार हैं फोन टैपिंग पर किरोड़ी लाल मीणा खुद कह चुके हैं कि उन्हें सिर्फ इनपुट मिला था. इसलिए यह विषय ही खत्म हो जाता है. वहीं मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार का अधिकृत जवाब दे दिया था. 

इसलिए अब यह मुद्दा ही खत्म हो चुका है, मुझे विश्वास है कि हमारे साथी इसके साथ ही बजट सत्र में भाग लेंगे और मुद्दों की बात रखेंगे. मंत्री पटेल ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जोधपुर दक्षिण देहात के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी अच्छा काम कर रहे हैं. 

कांग्रेस कितना ही कुप्रचार करे लेकिन भाजपा को उपचुनाव में भी जीत मिली है. उन्होंने पंचायत समिति के उपचुनाव में निर्वाचित रोहिला गांव के सरपंच कैलाश और पंचायत समिति केरु के वार्ड 14 से उपचुनाव में निर्वाचित दिनेश राजपुरोहित का साफा पहनाकर स्वागत किया. 

मंत्री पटेल ने कहा कि यह निर्वाचन सरकार के कामों पर मोहर है, जिला अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद पहला चुनाव हुआ है. सब ने मेहनत की और उसी का परिणाम है, यह जीत अब सभी मिलकर विकास के कामों को आगे बढ़ाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात दक्षिण के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मंत्री जोगाराम पटेल का आभार जताते हुए कहा कि उनके निर्वाचन के बाद पहली बार केरु पंचायत समिति के वार्ड संख्या 14 से दिनेश सिंह राजपुरोहित विजय हुए. यह कार्यकर्ताओं की जीत और स्थानीय मतदाताओं की जीत है.

Read More
{}{}