trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12670984
Home >>जोधपुर

Jodhpur News: शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय आज अमानत बंसल के साथ लेंगे सात फेरे, मुख्यमंत्री, राज्यपाल कई दिगाज नेता होंगे शामिल

Kartikeya Chauhan Amanat Bansal wedding: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय और लिबर्टी शो कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की पुत्री अमानत बंसल जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में आज शाम परिणय सूत्र में बंधेगे.
 

Advertisement
Jodhpur News: शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय आज अमानत बंसल के साथ लेंगे सात फेरे, मुख्यमंत्री, राज्यपाल कई दिगाज नेता होंगे शामिल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 06, 2025, 11:29 AM IST
Share

Kartikeya Chauhan Amanat Bansal wedding: शिवराज सिंह चौहान के पुत्र की शादी में देश भर से कई वीवीआईपी गेस्ट सम्मिलित होने वाले हैं. जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई मंत्री और केंद्र के मंत्री सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता सम्मिलित है. हालांकि कार्तिकेय और अमानत की शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल में और 18 मार्च को दिल्ली के एयर फोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. लेकिन तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके और केंद्र में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नजदीकी नेता और मंत्री शादी में भी सम्मिलित होने जोधपुर पहुंच रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक नाम राजस्थान के मंत्री और दिग्गज नेताओं का है

राजस्थान के राज्यपाल मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और नेता देंगे वर वधू को आशीर्वाद
शिवराज सिंह चौहान के पुत्र की शादी में सम्मिलित होने के लिए राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सामाजिक कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, खेल राज्य मंत्री केके बिश्नोई, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ वी वी आईपी गेस्ट की सूची में सम्मालित है.

वही राजस्थान के कांग्रेस के कई दिग्गज नेता के सम्मिलित होने की भी सूचना है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है हालांकि अभी तक इन नेताओं की सम्मिलित होने के आसार कम नजर आते हैं.

मध्य प्रदेश के भी मंत्री और उद्योग जगत की हस्तियां हो रही है सम्मिलित
मध्य प्रदेश के भी कई दिग्गज नेता और मंत्री शिवराज सिंह के पुत्र की शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए जोधपुर पहुंच रहे हैं जिसमें मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश के सहकारिता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सहित कई बड़े नेता सम्मिलित होने वाले हैं.

वहीं उद्योगपति अरुण नायर के साथ कई बड़े उद्योग जगत के नाम इस शादी में आने वाले है. माना जा रहा है 300 से अधिक वी वी आईपी इस शादी के लिए जोधपुर पहुंचने वाले है. कार्तिकेय और अमानत का शादी से एक दिन पूर्व आज संगीत समारोह का आयोजन भी किया गया, वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जन्म दिवस भी उम्मेद भवन पैलेस में मनाया गया जहां उम्मेद भवन पैलेस के पूल साइड में अपने पत्नी और परिवार के साथ केक काटकर जन्म दिवस मनाया.

जन्मदिवस का केक ग्रीन और ब्राउन थीम में स्पेशल तरीके से बनाया गया था और चारों ओर से विशेष तरह के फूलों से सजाया गया. केक काटने के बाद केंद्र मंत्री ने जोधपुरी रबड़ी घेवर काट कर मारवाड़ी अंदाज में जन्मदिवस मनाया वही ट्विटर और सोशल मीडिया हैंडल पर भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देने का ताता लगा रहा शिवराज सिंह ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर उम्मेद भवन पैलेस में पौधारोपण किया जिसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की

पारंपरिक परिधान में एक दूजे साथ डांस करते नजर आए वर वधू
बुधवार को कार्तिकेय और अमानत के मेहंदी की सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें अमानत गोल्डन चुन्नी के साथ लाल कलर के शरारा में नजर आई वही कार्तिकेय गोल्डन डिजाइनर कुर्ते में नजर आए दोनों ने एक दूसरे के साथ कपल डांस किया

इससे पहले शादी में दोनों परिवारों के साथ कई तरह के वेडिंग गेम्स भी खेले गए. शादी के एक फंक्शन में दुल्हन अमानत रेड कलर की साड़ी में भी नजर आई. बुधवार शाम संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसके लिए परिवार के नजदीकी रिश्तेदारों सहित कई डांस ग्रुपों द्वारा डांस की प्रस्तुति दी जाएगी

गोधूलि बेला में होगा विवाह संपन्न
मध्य प्रदेश से पारिवारिक पंडित विष्णु राजोरिया ने बताया की कार्तिक और अमानत का विवाह 6 मार्च गुरुवार शाम गोधूलि बेला में संपन्न होगा कार्तिक और अमानत की जोड़ी हमारे भोपाल के लिए गौरव है राजस्थान से विवाह कर वे हमारे मध्य प्रदेश भोपाल आएंगी।

Read More
{}{}