Rajasthan News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का विवाह भव्य अंदाज में संपन्न हुआ. शुक्रवार को शादी के बाद सभी मेहमान अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. यह शाही विवाह जोधपुर के ऐतिहासिक उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुआ, जिसमें राजनीतिक, व्यापारिक और फिल्मी जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की.
उद्योगपति परिवार से जुड़ा रिश्ता
कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से हुई. विवाह समारोह पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान शाही अंदाज में बारात निकली, जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया.
शिवराज सिंह चौहान का अनोखा संदेश
शादी के दौरान एक खास क्षण तब आया, जब शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे-बहू को आठवां वचन दिलाया. उन्होंने कहा—
"बच्चों, मानव जीवन सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि लोक कल्याण के लिए होता है. हमें समाज और प्रकृति की सेवा करनी चाहिए. जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्षारोपण जरूर करें."
जब उन्होंने वर-वधू से पूछा— "स्वीकार है?" तो दोनों ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया— "स्वीकार है."
वीवीआईपी मेहमानों का जमावड़ा
इस शाही शादी में कई वीवीआईपी मेहमानों ने उपस्थिति दर्ज कराई. राजनीतिक जगत के कई दिग्गज, उद्योगपति और फिल्मी हस्तियां इस आयोजन का हिस्सा बनीं. पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों से मेहमानों का स्वागत किया गया.
जल्द होगा भव्य रिसेप्शन
कार्तिकेय और अमानत के विवाह के बाद अब सभी की निगाहें 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में होने वाले ग्रैंड रिसेप्शन पर टिकी हैं. गौरतलब है कि इससे पहले, शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान की शादी 14 फरवरी को भोपाल में संपन्न हुई थी. शादी के इस अनूठे आयोजन ने न केवल पारिवारिक बंधनों को मजबूत किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया, जिसे सभी ने सराहा.
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय आज अमानत के साथ लेंगे 7 फेरे, CM होंगे शामिल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!