trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12639700
Home >>जोधपुर

साझेदारी का खूनी खेल, मासूम भाई-बहन की हत्या के पीछे का रौंगटे खड़े कर देने वाला सच, बच्ची के साथ 2 साल से कर रहा था हैवानियत

साझेदारी में फैक्ट्री लगाने के बाद अलग होने वाले व्यक्ति के मासूम पुत्र और पुत्री की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या का आरोपी वृद्ध पिछले दो साल से मासूम बालिका के साथ बलात्कार कर रहा था.

Advertisement
Jodhpur Murder RAPE
Jodhpur Murder RAPE
Ansh Raj|Updated: Feb 10, 2025, 06:32 AM IST
Share
Jodhpur Rape Murder Case: साझेदारी में फैक्ट्री लगाने के बाद अलग होने वाले व्यक्ति के मासूम पुत्र और पुत्री की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या का आरोपी वृद्ध पिछले दो साल से मासूम बालिका के साथ बलात्कार कर रहा था. इसके अलावा, उसने पिछले महीने हत्या से पहले भी उसके साथ बलात्कार किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के खुलासे के बाद, आरोपी को जेल से दोबारा गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बिना किसी हिचकिचाहट के अपना अपराध स्वीकार किया.
 
बीते 26 जनवरी को एक दिल दहलाने वाली घटना में एक मकान के बंद कमरे में 13 वर्षीय बालिका और 11 वर्षीय भाई के शव रस्सी के फंदे पर लटके मिले थे. जांच में पता चला कि दोनों भाई-बहन 24 जनवरी को स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन आरोपी वृद्ध ने उनका अपहरण कर लिया था. उसने परिजन को फोन कर बताया कि वह दोनों को स्कूल छोड़ देगा, लेकिन इसके बजाय वह उन्हें अपने किराए के मकान में ले गया और फिर फंदे पर लटकाकर उनकी हत्या कर दी. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने बालिका के साथ बलात्कार भी किया था.
 
फलोदी निवासी एक वृद्ध, जो एक फैक्ट्री में मुनीम था, ने अपने साथ रहने वाले एक श्रमिक की 13 वर्षीय बेटी के साथ दो साल पहले बलात्कार किया था. इसके बाद से, वह उसका देह शोषण करने लगा था. एक साल पहले, वृद्ध और पीड़िता के पिता ने साझेदारी में एक फैक्ट्री शुरू की थी और उसी में रहते थे. हालांकि, जब पीड़िता के पिता को रुपये नहीं मिले, तो उन्होंने साझेदारी तोड़ दी और पहले वाली फैक्ट्री में रहना शुरू कर दिया. बदला लेने के लिए, वृद्ध ने पीड़िता और उसके 11 वर्षीय भाई की हत्या कर दी.
 
पुलिस ने आरोपी को पहले गिरफ्तार कर रिमाण्ड लिया था, लेकिन उसने बलात्कार की बात छिपा ली थी. हालांकि, जब मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो इसमें बालिका से बलात्कार करने का उल्लेख था, जिससे पुलिस भी दंग रह गई. इसके बाद, आरोपी वृद्ध मुकुन्द थानवी उर्फ श्यामसिंह भाटी को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से दोबारा गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में उसने बालिका से बलात्कार करना कबूल लिया. उसने स्वीकारा कि पिछले दो साल से वह बलात्कार कर रहा था.''
 
 
 

Read More
{}{}