trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12265613
Home >>Jyotish

4 दिन बाद आसमान से बरसेगा भाग्य, इन राशियों पर छप्परफाड़ नोटों की बरसात

Astrology : जून का महीना कुछ राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. क्योंकि इस महीने बुध अपनी राशि में उदय होंगे. बुध देव की कृपा से इन राशियों को भरपूर लाभ होगा और बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी.   

Advertisement
budh gochar effect june astrology
budh gochar effect june astrology
Pragati Awasthi|Updated: May 27, 2024, 10:39 AM IST
Share

Astrology : जून का महीना कुछ राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. क्योंकि इस महीने बुध अपनी राशि में उदय होंगे. बुध देव की कृपा से इन राशियों को भरपूर लाभ होगा और बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी. तो चलिए आपको बताते हैं ये कौन सी राशियां है.जिन्हे जून का महीना वरदान समान लगेगा.

मिथुन 
बुध आपके लग्न राशि में उदय होना आपको सफलता दिला सकता है.
आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी और मन खुश रहेगा.
नौकरी में प्रमोशन के साथ ही मान सम्मान भी बढ़ेगा.

कन्या
बुध आपके कर्म भाव में उदित होकर आपको प्रमोशन दिलाने वाले हैं.
धनलाभ के कई मौके आपके हाथ लगेंगे और कामयाबी मिलेगी.
नौकरी की तलाश में हैं तो आपको अच्छी नौकरी भी मिल सकती है.

तुला
बुध आपकी गोचर कुंडली के 9वें भाव में उदित होने वाला है, जो आपको किस्मत का साथ दिला देगा.
किसी दूसरी कंपनी में अच्छी नौकरी का अवसर मिल सकता है.
प्रतियोगी परीक्षा का तैयारी है तो ये समय सफलता दिलाने वाला होगा.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है,जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Read More
{}{}