trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12130650
Home >>Jyotish

मंगल देने आ रहे खुशियों का गिफ्ट हैंपर, होली से पहले ही इन राशियों की मौज

Astrology : वैदिक ज्योतिष में मंगल को साहस,सम्मान,खुशी और उपहार से जोड़ा जाता है. ऐसे में 15 मार्च 2024 को यानि की होली से कुछ दिन पहले ही मंगल का कुंभ राशि में जाना. कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा. यानि की इन राशियों की किस्मत चमकना तय है. चलिए बताते हैं, आपको ये कौन कौन सी राशियां है जो भाग्यशाली बनने वाली हैं.

Advertisement
Mars Transit 2024 Effect
Mars Transit 2024 Effect
Pragati Awasthi|Updated: Feb 27, 2024, 12:59 PM IST
Share

Astrology : वैदिक ज्योतिष में मंगल को साहस,सम्मान,खुशी और उपहार से जोड़ा जाता है. ऐसे में 15 मार्च 2024 को यानि की होली से कुछ दिन पहले ही मंगल का कुंभ राशि में जाना. कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा. यानि की इन राशियों की किस्मत चमकना तय है. चलिए बताते हैं, आपको ये कौन कौन सी राशियां है जो भाग्यशाली बनने वाली हैं.

मेष
मंगल आपके आय और लाभ स्थान पर आकर शुभता लाने वाले हैं.
आपकी आय में जबरदस्त इजाफा होगा.
कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो समय सही है.
किसी पुराने निवेश से फायदा भी होगा.
आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोत्तरी होगी.

तुला
कोई गुड न्यूज आपको जल्द मिलने वाली है.
ये आपके बच्चों या शादी या फिर जॉब से जुड़ी हो सकती है.
कहीं से अचानक धन का प्राप्ति आपको हो सकती है.
आपके भौतिक सुख में बढ़ोत्तरी होगी.

मकर
जो भी काम आप पूरी लगन और मेहनत से करेंगे उसमें सफलता मिलेगी.
कुछ कुछ दिनों में अचानक धनलाभ होगा.
वाणी भाव और धन भाव में मंगल आपको सबकुछ देंगे.
आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे.
परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Read More
{}{}