trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12354933
Home >>Jyotish

Astrology : शनि और सूर्य का आमना-सामना, तीन राशियों को सावन में दे जाएगा महालाभ

Astrology : वैदिक ज्योतिष में शनि और सूर्य एक दूसरे के शत्रु माने जाते हैं. सूर्य ग्रह सिंह राशि में और शनि ग्रह कुंभ राशि में एक दूसरे के आमने सामने आने वाले हैं. जिससे कई राशियों की मुश्किल बढ़ने वाली है. लेकिन तीन राशियों के लिए ये समय किस्मत के चमकने के जैसा होगा. चलिए बताते हैं इन लकी राशियों के बारे में.

Advertisement
Saturn Sun face to face great benefits to three zodiac signs in Saavan 2024
Saturn Sun face to face great benefits to three zodiac signs in Saavan 2024
Pragati Awasthi|Updated: Jul 27, 2024, 04:07 PM IST
Share

Astrology : वैदिक ज्योतिष में शनि और सूर्य एक दूसरे के शत्रु माने जाते हैं. सूर्य ग्रह सिंह राशि में और शनि ग्रह कुंभ राशि में एक दूसरे के आमने सामने आने वाले हैं. जिससे कई राशियों की मुश्किल बढ़ने वाली है. लेकिन तीन राशियों के लिए ये समय किस्मत के चमकने के जैसा होगा. चलिए बताते हैं इन लकी राशियों के बारे में.
 

वृषभ
कार्यक्षेत्र में आपको सराहना मिलेगी और आपको बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है.
प्रोपर्टी, मकान या फिर गाड़ी खरीदने का योग है. संतान सुख भी मिल सकता है.
समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी और वैवाहिक सुख मिलता रहेगा.

सिंह
सरकारी नौकरी के योग बन रहे हैं, प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं.
अचानक धनलाभ हो सकता है और अच्छी खबर मिल सकती है.
पति पत्नी के बीच की अनबन खत्म होगी और पूरा सहयोग मिलेगा.

वृश्चिक 
विदेश से लाभ होने के साथ ही उच्च शिक्षा की इच्छा भी पूरी हो सकती है.
प्रोपर्टी-गाड़ी या फिर मकान की खरीद भी कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति से भी लाभ होगा.
कोर्ट कचहरी का कोई मामला था तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है,जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Read More
{}{}