trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12097581
Home >>Jyotish

साल 2024 का पहला सूर्य और चंद्र ग्रहण जल्द, इन राशियों का होगा प्रमोशन

Astrology : वैदिक ज्योतिष में ग्रह की चाल में बदलाव शुभ या अशुभ दोनों तरह के परिणाम सामने लाते हैं. लेकिन जब बात ग्रहण की हो तो सूर्य और चंद्र दोनों की ग्रहण का लगना, जातक के भविष्य और वर्तमान को प्रभावित कर सकता है. हालांकि कुंडली में दूसरे ग्रहों की स्थिति इस लाभ के अवसर में भी बदल सकती है.

Advertisement
sourya grahan 2024 and chandra grahan 2024
sourya grahan 2024 and chandra grahan 2024
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 06, 2024, 06:13 PM IST
Share

Astrology : वैदिक ज्योतिष में ग्रह की चाल में बदलाव शुभ या अशुभ दोनों तरह के परिणाम सामने लाते हैं. लेकिन जब बात ग्रहण की हो तो सूर्य और चंद्र दोनों की ग्रहण का लगना, जातक के भविष्य और वर्तमान को प्रभावित कर सकता है. हालांकि कुंडली में दूसरे ग्रहों की स्थिति इस लाभ के अवसर में भी बदल सकती है.

साल 2024 में 25 मार्च को चंद्र ग्रहण होगा और फिर 8 अप्रैल 2024 को सूर्य ग्रहण होगा. इस दौरान कुछ राशियों को संभलकर रहना होगा तो कुछ को लाभ के अवसर मिलेंगे. तो चलिए बताते हैं वो कौन कौन सी राशियों हैं, जो फायदे में रहेंगी.
सबसे पहले बात करते हैं मेष राशि वालों की-

मेष राशि
आपके लिए सूर्य हो या चंद्र ग्रहण दोनों ही आपके लिए शुभफलदायी होंगे. इस समय आपको आर्थिक लाभ होगा और वैवाहिक सुख भी मिलेगा. मेष राशि वालों को नौकरी करते हैं तो प्रमोशन और अगर बिजनेस करते हैं तो लाभ ही लाभ होगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और नई गाड़ी खरीददारी भी संभव है. 

मिथुन राशि
आपके लिए ये दोनों ही ग्रहण परिवार में सुख शांति और वैवाहिक सुख में बढ़ोत्तरी लेकर आ रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. परिवार में सुख के साधन बढ़ेंगे और नौकरी और बिजनेस दोनों में तरक्की करेंगे. आपके परिवार के सदस्यों की आय बढ़ेगी और परिवार में खुशहाली आएगी.

सिंह राशि
आपके लिए ये दोनों ही ग्रहण चौतरफा तरक्की लेकर आ सकते हैं. आपका मान सम्मान बढ़ेगा-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और कई अटके पड़े कामों का निपटारा होगा. कई बड़े-बड़े लोगों से आपका संबंध मधुर हो जाएगा, जिसका फायदा आपको करियर में मिलेगा. ये समय गुड न्यूज वाला रहेगा.

कन्या राशि
आपके लिए ये दोनों ही ग्रहण धनलाभ के रास्ते खोल सकते हैं. नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन हो सकता है. कुछ नया काम शुरू करते हैं तो सफलता मिलेगी. परिवार में कोई गुड न्यूज आ सकती है. साथ ही निवेश जो विशेषज्ञ की सलाह से किया जाएं. उसमें फायदा हो सकता है.

धनु राशि
आपके लिए ये दोनों ही ग्रहण पारिवारिक रिश्तों में मधुरता लेकर आएंगे. नौकरी और बिजनेस दोनों के लिए समय अच्छा रहेगा और आर्थिक संपन्नता आएगी. समाज में मान सम्मान मिलेगा और पुराने निवेश का रिटर्न भी अच्छा मिल सकता है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Read More
{}{}