trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12247287
Home >>Jyotish

सूर्य गोचर से 3 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, आज से बैक टू बैक मिलेगी गुड न्यूज

Astrology : ग्रहों के राजा सूर्य का आज वृष राशि में गोचर बहुत कुछ बदलकररख देगा. तीन राशियों को इससे फायदा मिलेगा और मान पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इन तीन लकी राशियों को लंबे वक्त से रूके काम जल्द पूरे होते दिखने लगेंगे. ये स्थिति लगभग एक महीने तक यूंही बनी रहेगी. तो चलिए बताते हैं ये कौन सी राशियां हैं, जिनका सूर्य आज से आशीर्वाद दे रहे हैं.

Advertisement
Sun transit today horoscope
Sun transit today horoscope
Pragati Awasthi|Updated: May 14, 2024, 08:26 AM IST
Share

Astrology : ग्रहों के राजा सूर्य का आज वृष राशि में गोचर बहुत कुछ बदलकररख देगा. तीन राशियों को इससे फायदा मिलेगा और मान पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इन तीन लकी राशियों को लंबे वक्त से रूके काम जल्द पूरे होते दिखने लगेंगे. ये स्थिति लगभग एक महीने तक यूंही बनी रहेगी. तो चलिए बताते हैं ये कौन सी राशियां हैं, जिनका सूर्य आज से आशीर्वाद दे रहे हैं.

मेष
आपके लिए सूर्य अचानक धनलाभ के साथ ही वाणी भाव को भी प्रभावित कर आपको बेहतर वक्ता बना देंगे. सूर्य का गोचर आपकी पर्सनालिटी में निखार लाने वाला है. साथ ही आपको किस्मत का साथ भी दिलाने वाला रहेगा. अधूरे या अटके कामों के खुद ही बन जाने से आप आश्चर्य महसूस कर सकते हैं. सूर्य देव बिजनेस करने वालों को भी अच्छी डील दिला सकते हैं.

वृश्चिक
आपके लिए सूर्य देव का 7वें भाग में आना शुभता ला रहा है. वैवाहिक सुख मिलने के साथ ही आपकी नौकरी की तलाश भी पूरी हो जाएगी. आर्थिक स्थिरता से आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी और करियर में भी ग्रोथ दिखेगी. मेहनत के बल पर आप ऑफिस में नई पहचान बना पाएंगे और आपकी मनोकामना पूरी हो सकेगी.

कन्या
सूर्यदेव आपकी कुंडली के 9वें भाव आकर बिजनेस करने वालों के साथ ही जो लोग नौकरीपेशा हैं, उन्हे भी सफलता दिला देंगे. ये समय धन कमाने का होगा. परिवार के साथ देश विदेश की यात्रा पर जाएंगे और सुखद अनुभव सांझा करेगे. प्रतियोगी परीक्षा में जुटे लोगों को सफलता मिल सकती है. बिजनेस करने वालों को पैसा कमाने का खूब मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Read More
{}{}