Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु एक मायावी ग्रह है, जो राजा को रंक और रंक को राजा बना सकता है. किसी जातक की कुंडली (Kundali)में शुभ अवस्था में बैठा राहु उम्मीद से ज्यादा शुभ परिणाम देता है. राहु की दशा लगने पर और गोचर की अवस्था इसके परिणाम कुछ जातकों के जीवन को बदल सकते हैं.
30 अक्टूबर 2023 के बाद राहु और गुरु का गुरु चांडाल योग समाप्त होने के बाद से राहु अब 27 डिग्री से निकल चुका है. ऐसे में राहु की ये शुभ स्थिति इन राशियों के लिए शुभफलदायी रहने वाली है.
तुला
राहु आपके जीवन में खुशियों की वापसी करेगा.
आपके रूके कामों को बल मिलेगा और वो खुद ही पूरे होंगे.
कहीं पैसा फंसा था तो वो वापस मिल जाएगा.
समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा.
जॉब करते हैं तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट होगा.
कई उच्च अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.
आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
मिथुन
बिजनेस में आपको खूब सफलता मिलेगी.
धनलाभ के पूरे चांस हैं.
शादी नहीं हुई तो शादी होने की संभावना है.
परिवार के साथ शुभ समय बीतेगा.
कार्यक्षेत्र में आप मन लगाकर काम करेंगे.
हर क्षेत्र में सफलता आपके कदम चूमेगी.
पार्टनरशिप में किया गया काम फायदा देगा.
कुंभ
मई 2025 तक राहु आपके लिए शुभफलकारी रहेंगे.
परिवार के साथ वक्त अच्छा बीतेगा.
पुरानी समस्याओं को समाधान होगा.
नौकरी करते हैं तो ये समय लाभ का होगा.
ये समय लाभ कमाने और जीवन में स्थिरता लाने का होगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)