trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12339299
Home >>Jyotish

आज 4 राशियों को मिलेगी गोल्डन चाबी, अगले 4 महीने तक खुला रहेगा किस्मत का ताला

Astrology : हिंदू धर्म  में बहुत महत्वपूर्ण माने जाने वाले चातुर्मास 2024 (Chaturmas 2024 ) आज यानि की 17 जुलाई से आरंभ होकर 12 नवंबर 2024 तक रहेंगे. ये वो समय होता है, जब श्री विष्णु शयन अवस्था में रहते हैं और पूरे विश्व का भार भगवान शिव के कंधों पर होता है. इन चार महीनों में कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह नक्षत्रों की बन रही स्थिति इन चार महीनों को चार राशियों के लिए शुभफलदायी बना देगी. तो चलिए बताते हैं. कि ये कौन सी राशियां हैं, जो अगले 4 महीने लाभ में रहेगी.

Advertisement
Today 4 zodiac signs will get golden key lock of luck will remain open for next 4 months
Today 4 zodiac signs will get golden key lock of luck will remain open for next 4 months
Pragati Awasthi|Updated: Jul 17, 2024, 11:34 AM IST
Share

Astrology : हिंदू धर्म  में बहुत महत्वपूर्ण माने जाने वाले चातुर्मास 2024 (Chaturmas 2024 ) आज यानि की 17 जुलाई से आरंभ होकर 12 नवंबर 2024 तक रहेंगे. ये वो समय होता है, जब श्री विष्णु शयन अवस्था में रहते हैं और पूरे विश्व का भार भगवान शिव के कंधों पर होता है. इन चार महीनों में कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह नक्षत्रों की बन रही स्थिति इन चार महीनों को चार राशियों के लिए शुभफलदायी बना देगी. तो चलिए बताते हैं. कि ये कौन सी राशियां हैं, जो अगले 4 महीने लाभ में रहेगी.

मिथुन 
चतुर्मास 2024 की अवधि मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद फलदायी साबित होगी. चतुर्मास के चार महीने उनके लिए अद्भुत होंगे और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं में सकारात्मक परिणाम प्रदान करेंगे. इस अवधि में उनकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत हो जाती है. आपके परिवार में मांगलिक कार्य होने की संभावना है. इनका प्रेम जीवन खुशियों से भरा रहेगा और रिश्ते में मधुरता आएगी.  मिथुन राशि के विद्यार्थियों को अच्छे नतीजे मिलेंगे और ऐसे में उन्हें अपने करियर में लाभ मिल सकता है.

कर्क
चंद्रमा की राशि कर्क राशि के जातकों के लिए चातुर्मास 2024 के चार महीने बेहद शुभ रहेंगे. इस दौरान उन्हें बेहद अच्छे परिणाम मिलेंगे और उनका जीवन खुशियों से भर जाएगा. ऐसे में जातक खुश नजर आएंगे. उनका वैवाहिक जीवन सुख, शांति और प्रेम से भरा रहेगा. अगर आप लंबे समय से किसी काम को पूरा करने की योजना बना रहे हैं. तो उसे पूरा करने का समय आ गया है. इस अवधि में उनकी आय और सफलता में वृद्धि होगी.

कन्या 

चतुर्मास 2024 की अवधि कन्या राशि के जातकों के जीवन में अच्छे परिणाम लेकर आएगी. ये चार महीने बहुत ही अनुकूल माने गए हैं और जातकों का जीवन सुख-शांति से भर जाएगा. इस अवधि में वे विभिन्न स्रोतों से धन कमा सकते हैं और धन का प्रवाह अच्छा रहेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं और नौकरीपेशा लोगों को नौकरी के बेहतरीन मौके मिलेंगे.

कुंभ 

चातुर्मास 2024 के दौरान कुंभ राशि के जातकों को अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं में उत्कृष्ट परिणाम मिल सकते हैं. पुराने निवेश से लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. जिन जातकों को अपने पेशे में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. अगर आप तनाव से परेशान हैं तो चातुर्मास 2024 में आपको राहत मिल सकती है. कारोबारी लोग इस दौरान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और अपने कामकाज का विस्तार कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

Read More
{}{}