trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12358074
Home >>राजस्‍थान

Astrology : 11 अगस्त को शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन, तुला समेत तीन राशियों की लगेगी लॉटरी

Astrology : वैदिक ज्योतिष में सुख समृद्धि के दाता शुक्र 11 अगस्त को नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं. जिससे की तुला समेत तीन राशियों की धन दौलत में वृद्धि होगी और अचानक धनलाभ के योग बनेंगे. इन राशियों के घर में भौतिक सुख सुविधाओं में इजाफा होगा और खुशियां बनी रहेंगी.

Advertisement
Venus change nakshatra on 11 August lottery will be held for 3 zodiac signs including Libra
Venus change nakshatra on 11 August lottery will be held for 3 zodiac signs including Libra
Pragati Awasthi|Updated: Jul 31, 2024, 05:27 PM IST
Share

Astrology : वैदिक ज्योतिष में शुक्र को सुख समृद्धि, एश्वर्य और धन दौलत का दाता बताया गया है. समय समय पर होने पर ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन के बीच शुक्र भी अपना नक्षत्र बदलने वाले हैं, जिससे तुला समेत तीन राशियों की धन दौलत में वृद्धि होगी और अचानक धनलाभ के योग बनेंगे. इन राशियों के घर में भौतिक सुख सुविधाओं में इजाफा होगा और खुशियां बनी रहेंगी. 11 अगस्त 2024 को होने वाले इस परिवर्तन से जो राशियां भाग्यशाली हो रही है, वो इस प्रकार है.

मेष
शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन आपको भाग्य का साथ दिलाने आ रहा है. सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ ही आपकी पुरानी किसी समस्या का निदान होगा. नौकरी में भी बदलाव संभव है. गाड़ी या प्रॉपर्टी की खरीद संभव होगी. कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. समाज में आप अपनी नई पहचान बना सकते हैं.

मिथुन
बिजनेस में आपके लिए आय के नए साधन खुलेंगे और नौकरी में आपको सैलरी में इंक्रीमेंट मिल सकता है. कुछ जातकों को मन की इच्छा बहुत जल्द पूरी हो सकती है. धन की बचत करने में भी आप सक्षम होंगे और कहीं प्रेम संबंध में हैं तो बात शादी तक पहुंच सकती है. आपके प्रमोशन के योग बन रहे हैं.

तुला 
भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा और नौकरीपेशा हैं तो ज्यादा फायदा होगा. आपकी आय में इजाफा होने के साथ ही कोई बड़ी डील बिजनेस करने वालों के हाथ लग सकती है. संतान से जुड़ी कोई बड़ी खबर भी आपको मिल सकती है. कहीं निवेश किया गया धन आपको लाभ दिलाएंगा और कोई गुड न्यूज घर आएगी.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

 

 

Read More
{}{}