trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12361304
Home >>राजस्‍थान

Astrology : खत्म हुआ इन 5 राशियों का इंतजार, आज दोपहर 2 बजे के बाद शुक्र करेंगे धनवर्षा

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार आज दोपहर 2.15 बजे शुक्र का गोचर होगा. सुख समृद्धि के कारक शुक्र अब सिंह राशि में आ जाएंगे. सिंह राशि में बुध पहले से स्थापित हैं. ऐसे में आज सिंह राशि में ही लक्ष्मी नारायण योग के साथ ही शुक्रादित्य योग भी बन रहा है. तो चलिए बताते हैं कि आज किन 5 राशियों का भाग्य जागने वाला है.  

Advertisement
Astrology wait for these 5 zodiac signs is over Venus will rain money after 2 pm today
Astrology wait for these 5 zodiac signs is over Venus will rain money after 2 pm today
Pragati Awasthi|Updated: Jul 31, 2024, 05:09 PM IST
Share

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार आज दोपहर 2.15 बजे शुक्र का गोचर होगा. सुख समृद्धि के कारक शुक्र अब सिंह राशि में आ जाएंगे. सिंह राशि में बुध पहले से स्थापित हैं. ऐसे में आज सिंह राशि में ही लक्ष्मी नारायण योग के साथ ही शुक्रादित्य योग भी बन रहा है. तो चलिए बताते हैं कि आज किन 5 राशियों का भाग्य जागने वाला है.

ये भी पढ़ें : Hariyali Teej 2024 : हरियाली तीज 2024 उपाय भोलेनाथ और मां पार्वती को प्रसन्न, वैवाहिक सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख समृद्धि का कारक बताया गया है. जो हर महीने अपनी राशि परिवर्तित करते हैं. आज शुक्र के परिवर्तन से सभी 12 राशियां प्रभावित हो रही है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार आज दोपहर 2.15 बजे शुक्र का गोचर होगा. सुख समृद्धि के कारक शुक्र अब सिंह राशि में आ जाएंगे. सिंह राशि में बुध पहले से स्थापित हैं. ऐसे में आज सिंह राशि में ही लक्ष्मी नारायण योग के साथ ही शुक्रादित्य योग भी बन रहा है. तो चलिए बताते हैं कि आज किन 5 राशियों का भाग्य जागने वाला है.

ये भी पढ़ें : Astrology : अगस्त में 4 ग्रह बदल रहे चाल, मकर समेत तीन राशियों के लिए खुलेगा किस्मत का ताला

मिथुन
3वें भाव में शुक्र के आने से आपके करियर में शानदार प्रगति होगी. सैलरी में बढ़ोत्तरी या बिजनेस में मुनाफा होगा और आर्थिक उन्नति साल के उन्नत स्तर पर होगी. आप निर्भरता दूसरों पर खत्म होगी और बैंक बैंलेंस बढ़ जाएगा, लेकिन सेहत का ध्यान रखें.

मेष
5वें भाव में शुक्र के आने से आपके करियर को बूस्ट मिलेगा और बैंक बैलेंस में इजाफा होगा. किसी पुराने निवेश से आपको मोटा मुनाफा होगा और भविष्य के लिए अच्छा धन कमा लेंगे. सेहत अच्छी रहेगी और परिवार के लोगों के साथ दिन भी अच्छे बीतेंगे.

कुंभ
शुक्र आपके 7वें भाव को प्रबल करने आ रहे हैं, जो आपके भौतिक सुखों में बढ़ा देंगे. विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो ये समय बेहद सुखद रहेगा और आय के नए स्त्रोत दिखेंगे. बिजनेस में अच्छी कमाई होगी और करियर का एक शानदार मौका आपके हाथ लगेगा.

Astrology : 10 साल बाद गले लगेंगे शनि और शुक्र, इन राशियों को मिलेगा किस्मत का खजाना

तुला
शुक्र आपकी राशि के स्वामी भी हैं, ऐसे में किसी बड़ी कंपनी से आने चलकर बुलावा आ सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही, आपके वैवाहिक रिश्तों में सुधार आएगा. सेहत अच्छी रहेगी और परिवार के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे.

वृष
4वें भाव में शुक्र के आने से आपका करियर चांद तारों जैसा चमकने वाला है. बिजनेस में जबरदस्त कमाई के साथ ही  भैतिक सुख में वृद्धि होगी. बचत और खर्च दोनों में संतुलन बना रहेगा और परिवार में खुशियां रहेंगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Read More
{}{}