trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12103552
Home >>Jyotish

कल शाम 7 बजे के बाद पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, शनि अस्त होकर लुटा देंगे खजाना

Astrology : वैदिक ज्योतिष में शनिदेव को विशेष स्थान प्राप्त है. जिनकी चाल में हुआ कोई भी परिवर्तन सामान्य नहीं होता है. शनि 11 फरवरी 2024 को शाम 6 बजकर 56 मिनट पर अस्त होने जा रहे हैं. 18 मार्च ये ही स्थिति बनी रहेगी. शनि अस्त होकर सूर्य के पास होंगे और उनकी शक्तियां कम होंगी. ऐसे में कुछ राशियों के लिए ये समय शुभता लेकर आ रहा है.  

Advertisement
shani ast 2024
shani ast 2024
Pragati Awasthi|Updated: Feb 10, 2024, 12:57 PM IST
Share

Astrology : वैदिक ज्योतिष में शनिदेव को विशेष स्थान प्राप्त है. जिनकी चाल में हुआ कोई भी परिवर्तन सामान्य नहीं होता है. शनि 11 फरवरी 2024 को शाम 6 बजकर 56 मिनट पर अस्त होने जा रहे हैं. 18 मार्च ये ही स्थिति बनी रहेगी. शनि अस्त होकर सूर्य के पास होंगे और उनकी शक्तियां कम होंगी. ऐसे में कुछ राशियों के लिए ये समय शुभता लेकर आ रहा है.

तुला राशि
शनि का अस्त होना आपको प्रॉपर्टी-गाड़ी जैसी इच्छाओं को पूरा करेंगा.
भौतिक सुख सुविधा में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
बिजनेस का विस्तार कर सकेंगे.
पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है.
सामाजिक स्थिति में सुधार होगा.
कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और सहकर्मियों का साथ मिलेगा.

मिथुन राशि
शनि का अस्त होना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. 
लंबे वक्त से अटके काम पूरे होने लगेंगे. 
सरकारी काम जल्दी निपट जाएंगे और बिजनेस में फायदा होगा. 
जितनी मेहनत करेंगे उतना फायदा होगा. 
अगर आप शादीशुदा हैं तो वैवाहिक सुख मिलेगा. 
वहीं अगर आपकी शादी अभी तक नहीं हुई है तो शादी का प्रस्ताव आ सकता है.

मेष राशि
शनि अस्त होते ही, मेष राशि वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में पहचान मिलेगी.
आपकी मेहनत और काम को सराहा जाने लगेगा.
आपके सीनियर्स और साथ काम करने वाले आपकी तारीफ करेंगे.
बढ़ियां नौकरी का अवसर हाथ लग सकता है.
समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी.
बिजनेस और नौकरी दोनों में फायदा होगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)त,

Read More
{}{}