trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12042170
Home >>Jyotish

साल 2024 में इस तारीख में जन्में लोग खूब कूटेंगे चांदी, होंगे मालामाल!

Numerology Future Prediction: साल 2024 को शनि का साल माना जा रहा है. ऐसे में  ृजानिए अंक ज्योतिष के अनुसार, साल 2024 किन मूलांक वालों के लिए शुभ  होगा. 

Advertisement
साल 2024 में इस तारीख में जन्में लोग खूब कूटेंगे चांदी, होंगे मालामाल!
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 03, 2024, 06:07 PM IST
Share

Numerology Future Prediction: नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है, जिसे शनि का साल माना जा रहा है. 2+0+2+4 करने पर टोटल 8 मूलांक आ रहा है. 

अंक ज्योतिष के मुताबिक, 8 नंबर शनि का अंक है. ऐसे में जिन लोगों का मूलांक 8 है, उनके लिए साल 2024 बहुत लक्की है. जानिए अंक ज्योतिष के अनुसार, साल 2024 किन मूलांक वालों के लिए शुभ साबित होने वाला है. 

मूलांक 8 
जो लोग किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्में हैं, उनका मूलांक 8 है. इन लोगों के लिए साल 2024 बहुत लक्की है. इस साल में किसी नए काम की शुरुआत काफी लाभकारी साबित होगा. वहीं, जो लोग जॉब ढूंढ रहे उनकी नौकर लग सकती है और सेहत भी अच्छी रहने वाली है. 

मूलांक 7
जो लोग किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को जन्में हैं, उनका मूलांक 7 है. मूलांक 7 वालों के लिए भी साल 2024 फायदेमंद होने वाला है. आपके सारे रुके हुए कामों में तेदी आएगी. वहीं, सिंगल लोग रिलेशनशिप में आ सकती हैं. इसके अलावा ये लोग हेल्थ का ध्यान रखें और स्ट्रेस ना लें. करियर में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, ये तो नॉर्मल है. 

मूलांक 6 
जो लोग किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्में हैं, उनका मूलांक 6 है. नया साल 2024 मूलांक 6 वालों के लिए शुभ है. करियर में प्रमोशन हो सकता है और आर्थिक स्थिति स्टेबल रहेगी. इन लोगों को दोस्तों का साथ मिलेगा और लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा. 

मूलांक 5
जो लोग किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्में हैं, उनका मूलांक 5 है. नया साल मूलांक 5 वालों लक्की है. ये लोग नए साल में खूब ट्रैवल करेंगे. इस दौरान आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. इन लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और फाइनेंशियल सिचुएशन स्ट्रांग होगी. 

यह भी पढ़ेंः इन 7 चीजों से आती हैं घर में 'मनहूसियत', आज ही फेंक दें बाहर

यह भी पढ़ेंः शाम के समय ना करें ये 11 काम, वरना हो जाएंगे कंगाल!

Read More
{}{}