trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12053074
Home >>Jyotish

Paush amavasya 2024: साल की पहली अमावस्या 11 जनवरी को, करना ना भूलें ये खास उपाय, जन्म-जन्मों के पितृदोष होंगे दूर

Paush amavasya 2024 Do's and Don'ts : साल 2024 की पहली अमावस्या 11 जनवरी दिन गुरूवार को है. पौष अमावस्या के दिन अपने पितरों का ध्यान करते हुए गंगा में स्नान करने के बाद जरूर करें ये उपाय.

Advertisement
Paush amavasya 2024: साल की पहली अमावस्या 11 जनवरी को, करना ना भूलें ये खास उपाय, जन्म-जन्मों के पितृदोष होंगे दूर
Anuj Kumar |Updated: Jan 10, 2024, 04:44 PM IST
Share

Paush amavasya 2024 Do's and Don'ts :  हिंदू धर्म में पौष अमावस्या को विशेष महत्व दिया गया है. पौष मास की अमावस्या फलदायी माना गया है. ये अमावस्या जनवरी में आती है. इस बार पौष अमावस्या 11 जनवरी को है.

साल 2024 की पहली अमावस्या 11 जनवरी

साल 2024 की पहली अमावस्या 11 जनवरी दिन गुरूवार को है. पौष अमावस्या के दिन गंगा स्नान, पितृ तर्पण, श्राद्ध कर्म, उपाय, दान पुण्य करने से नाराज पितरों को प्रसन्न करने के अलावा काल सर्प दोष भी दूर करने के लिए विशेष तिथि है, ऐसे में जानते है कि 11 जनवरी को पड़ने वाली पौष महीने की अमावस्या पर स्नान,दान, मुहूर्त और खास उपाय क्या क्या है.

पितरों को मिलती है मोक्ष की प्राप्ति 

11 जनवरी पौष अमावस्या के दिन श्रद्धालु पवित्र नदियों और आसपास के सरोवर ,तालाब, कुंए पर जानकर आस्था की डुबकी लगाएं. यह बहुत ही खास दिन है, क्योंकि पितर इस दिन धरती पर आते हैं. स्नान करने के बाद पूजा, जप, तप और दान आदि किया जाता है.

इस दिन प्रवाहित जलधारा में तिलांजलि करना पुण्यकारी माना जाता है. इस दिन तर्पण और पिंडदान आदि करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. अमावस्या के दिन दान का भी विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि अमावस्या के दिन दान करने से व्यक्ति को अमोघ फल की प्राप्ति होती है.  इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है. 

पौष अमावस्या मुहूर्त (Paush Amavasya Muhurat)

पौष अमावस्या तिथि प्रारंभ - 10 जनवरी रात 08:10 मिनट पर

पौष अमावस्या तिथि समापन-  11 जनवरी 05:26 मिनट संध्या

स्नान-दान मुहूर्त- सुबह 05:57 - सुबह 06:21मिनट

अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12:08 - दोपहर 12:50 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त- शाम 05:40 - शाम 06:07 मिनट

पौष अमावस्या के दिन करें ये विशेष उपाय

पौष अमावस्या के दिन अपने पितरों का ध्यान करते हुए पीपल के पेड़ पर जल में काले तिल, चीनी, पुष्प मिलाकर अर्पित करें. इससे आपके उपर पितरों का आशीर्वाद मिलेगा.

काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए इस दिन चांदी के नाग-नागिन बनाकर शंकर भगवान की पूजा करें. इसके बाद इस नाग -नागिन के जोड़े को नदी में प्रवाहित कर दें. इससे आपकी कुंडली से काल सर्प दोष दूर हो जाएगा. 

पौष अमावस्या के दिन पितरों की पूजा करने के बाद ब्राह्मणों को घर बुलाकर भोजन कराएं. इसके बाद दान- दक्षिणा देकर विदा करें. ऐसा करने से आपके पितर प्रसन्न होंगे.

पौष अमावस्या के दिन पूजा पाठ ब्राह्मणों को भोजन कराने से पहले गाय को भींगी हुई चने की दाल के साथ गुड़ मिलाकर खिला दें. ये छोटी सी चीज का उपाय आपके जन्म-जन्मों के पितृदोष दूर होगें. 

 

 

 

 

Read More
{}{}