trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12097381
Home >>Jyotish

Pradosh Vrat February 2024 : कल या परसों कब है प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि

Pradosh Vrat February 2024 : स्कंद पुराण के अनुसार प्रदोष व्रत को दो प्रकार से किया जाता है. पहली विधि में 24 घंटे का उपवास होता है, जिसमें रात भर जागना होता है. वहीं दूसरी विधि में व्रत को सूर्य के उदय होने से लेकर सूर्य अस्त होने तक रखा जाता है. चूंकि ये व्रत शाम के समय होता है, इसलिए इसे प्रदोष व्रत कहा जाता है.

Advertisement
Pradosh Vrat February 2024 date
Pradosh Vrat February 2024 date
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 06, 2024, 04:36 PM IST
Share

Pradosh Vrat February 2024 : स्कंद पुराण के अनुसार प्रदोष व्रत को दो प्रकार से किया जाता है. पहली विधि में 24 घंटे का उपवास होता है, जिसमें रात भर जागना होता है. वहीं दूसरी विधि में व्रत को सूर्य के उदय होने से लेकर सूर्य अस्त होने तक रखा जाता है. चूंकि ये व्रत शाम के समय होता है, इसलिए इसे प्रदोष व्रत कहा जाता है.

फरवरी 2024 का पहला प्रदोष व्रत माघ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को है. बुधवार के दिन प्रदोष व्रत होने से इसे बुध प्रदोष भी कहा जा सकता है. चलिए बताते हैं फरवरी 2024 के प्रदोष व्रत की तिथि और शुभ मुहूर्त के साथ ही पूजा विधि भी-

फरवरी 2024 प्रदोष व्रत तिथि
माघ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ:  7 फरवरी,बुधवार, दोपहर 02:02 मिनट पर होगा.
माघ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की समाप्ति: 8 फरवरी, गुरुवार , प्रातः  11:17 मिनट पर होगी.
यानि की प्रदोष व्रत के पूजा मुहूर्त के आधार पर फरवरी का पहला प्रदोष व्रत 7 फरवरी 2024 को बुधवार के दिन होगा.

फरवरी 2024 प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त: सायं 06: 05 मिनट से रात 08: 41 मिनट तक ही है.

वैदिक गणित के अनुसार इस बार फरवरी 2024 का प्रदोष व्रत वज्र योग और पूर्वाषाढा नक्षत्र में है. प्रदोष व्रत के दिन वज्र योग रहेगा और 08 फरवरी, तड़के 02:53 से सिद्धि योग हो जाएगा. पूर्वाषाढा नक्षत्र 8 फरवरी को सुबह 04:37 तक ही है औऱ उसी दिन ब्रह्म् मुहूर्त  सुबह 05:22 से 06:14 तक है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Read More
{}{}