trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12077724
Home >>Jyotish

फरवरी में शनि अस्त, इन राशियों की तरक्की पर होगा बुरा असर

Astrology : वैदिक ज्योतिष में शनि को विशेष स्थान मिला है. शनि की गति में बदलाव या फिर उसके अस्त होने से सभी 12 राशियां प्रभावित होती है. फरवरी 2024 में शनि अस्त होने वाले हैं. ये ही नहीं शनि अपने शत्रु सूर्य के साथ एक युति भी बनाने जा रहे हैं, जिससे इन राशियों की मुसीबत बढ़ सकती है.

Advertisement
 March 2024 horoscope
March 2024 horoscope
Pragati Awasthi|Updated: Jan 25, 2024, 01:36 PM IST
Share

Astrology : वैदिक ज्योतिष में शनि को विशेष स्थान मिला है. शनि की गति में बदलाव या फिर उसके अस्त होने से सभी 12 राशियां प्रभावित होती है. फरवरी 2024 में शनि अस्त होने वाले हैं. ये ही नहीं शनि अपने शत्रु सूर्य के साथ एक युति भी बनाने जा रहे हैं, जिससे इन राशियों की मुसीबत बढ़ सकती है. 

मार्च में 12 साल बाद राहु और शुक्र का महामिलन, इन राशियों पर बरसेगी किस्मत

वैदिक गणना के अनुसार 11 फरवरी को शनि के अस्त होते ही, 13 फरवरी को सूर्य  ग्रह का प्रवेश कुंभ राशि में हो जाएगा. ऐसे में शनि और सूर्य 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 11 फरवरी को शनि अस्त हो रहे हैं। इसके साथ ही 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में शनि और सूर्य की युति 14 मार्च को शाम 6 बजकर 4 मिनट तक रहेगी।

कर्क
8वें भाव में बन रही शनि-सूर्य की युति आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
शारीरिक और मानसिक रूप से आपको परेशानी हो सकती है.
किसी भी तरह की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है.
हालांकि कहीं से आपको बढ़िया नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
लेकिन बिजनेस में संभलकर रहें.

सिंह
7वें भाव में बन रही शनि-सूर्य की युति आपको परेशान करेगी.
नौकरीपेशा हैं तो थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
आपकी आर्थिक स्थिति में कमजोरी दिख सकती है.
बजट का ध्यान रखें और सोच समझकर ही खर्च करें.
बिजनेस करते हैं तो मुनाफा कम ही होगा.

कुंभ
पहले भाव में शनि और सूर्य की युति बनने से वैवाहिक सुख कम होगा.
नौकरी में बहतु तनाव और दबाव महसूस होगा.
मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिलेगी.
धनहानि हो सकती है. किसी को भी उधार ना दें.
ये समय मुश्किल हो रह सकता है धैर्य बना रखें.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Read More
{}{}