trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12015877
Home >>Jyotish

आज से शुरु हुआ इन राशियों का गोल्डन पीरियड, सूर्य गोचर से बदलेगी जिंदगी

Astrology : वैदिक ज्योतिष में सूर्य की कुंडली में स्थिति की भी जातक के भविष्य और वर्तमान को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बतायी गयी है. सूर्य को नेतृत्व क्षमता, ऊर्जा, आत्मविश्वास, पिता, बॉस या प्रतिष्ठा से जोड़ा गया है, ऐसे में सूर्य गोचर या राशि परिवर्तन का बहुत ही शुभ प्रभाव कुछ राशियों पर होता है. सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं जिससे इन राशियों के अच्छे दिन आज से शुरू हो चुके हैं.  

Advertisement
सूर्य गोचर 2023 (Sun Transit 2023 Effect)
सूर्य गोचर 2023 (Sun Transit 2023 Effect)
Pragati Awasthi|Updated: Dec 18, 2023, 01:54 PM IST
Share

Astrology : वैदिक ज्योतिष में सूर्य की कुंडली में स्थिति की भी जातक के भविष्य और वर्तमान को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बतायी गयी है. सूर्य को नेतृत्व क्षमता, ऊर्जा, आत्मविश्वास, पिता, बॉस या प्रतिष्ठा से जोड़ा गया है, ऐसे में सूर्य गोचर या राशि परिवर्तन का बहुत ही शुभ प्रभाव कुछ राशियों पर होता है. सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं जिससे इन राशियों के अच्छे दिन आज से शुरू हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :  

इन राशियों पर साल 2024 में शनिदेव की रहेगी कृपा, सुख समृद्धि का लगेगा अंबार 

Scorpio Yearly Horoscope 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहेगा, जानें नौकरी, प्यार और बिजनेस का हाल

नए साल 2024 में शनि, मंगल और शुक्र बना रहे राजयोग, इन राशियों को मिलेगा राजा सा सुख
 

 

मेष राशि
सूर्य देव के आपके 9वें भाव में आने से आपको भाग्य का साथ मिलेगा.
आपकी रुचि धार्मिक कार्यों में होगी और इस में आप बहुत समय देंगे.
ये समय धन की बचत के साथ ही कमाई बढ़ाने का भी होगा.
संतान से जुड़ी गुड न्यूज भी मिल सकती है.
जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उनकी इच्छा पूरी होगी.

सिंह राशि
सूर्य देव आपकी ही राशि के स्वामी है और 5वें भाव में सूर्य का आना संतान से जुड़ा शुभ समाचार लेकर आएगा.
संतान की नौकरी या फिर विवाह की बात हो सकती है.
करियर से जुड़ी परेशानियों को हल होगा.
जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है सफल हो सकते हैं.
ये समय आपके लिए लाभकारी रहेगा.

धनु राशि
लग्न भाव में सूर्य देव का संचरण होना आपके लिए शुभ रहेगा.
आपका आत्मविश्चार ऊंचाई पर होगा.
कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बन रहे हैं.
धन की बचत कर पाने में भी आप सफल होंगे.
संतान की तरफ से शुभ समाचार मिल सकता है

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Read More
{}{}