Rajasthan News: गुढ़ाचंद्रजी थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक आउट ऑपरेशन के तहत दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21.27 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा, 59 हजार रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद-फरोख्त से जुड़े अन्य अपराधियों की जानकारी जुटा रही है.
गुढ़ाचंद्रजी चौकी प्रभारी बीधाराम ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए ऑपरेशन स्मैक अकाउंट चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत थाना अधिकारी और जिला स्पेशल टीम के अमरसिंह गुर्जर, रवि कुमार मीना समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजाहेड़ा मोड़ से दो स्मैक तस्करों को धर दबोचा.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितेंद्र सिंह राजपूत (35) पुत्र जगदीश सिंह, निवासी तालचिड़ा और चौथमल सैनी (38) पुत्र शेड्याराम, निवासी रघुनाथपुरा के रूप में हुई है. पुलिस ने जितेंद्र के पास से 12.09 ग्राम स्मैक और चौथमल से 9.18 ग्राम स्मैक, नकदी और एक बाइक बरामद की है. पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की संभावना है.
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान और नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए गहन जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- बेटी के घर जा रही थी 75 साल की वृद्ध महिला, रास्ते में युवक ने जबरन पकड़कर किया रेप