trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12195393
Home >>Karauli

करौली के पटपड़ी गांव मे छप्परपोश मकान में लगी आग, आग में झुलसने से 3 वर्षीय मासूम की हुई मौत, एक महिला समेत तीन भैंस भी चपेट में आए

करौली सपोटरा उपखंड की अमरवाड़ ग्राम पंचायत के पटपड़ी गांव में छप्पर पोश घर में आग लग गई. आग में एक तीन वर्षीय बालक की झुलसने के कारण मौत हो गई जबकि एक महिला भी बुरी तरह झुलस गई. आग के कारण लाखों रुपए का घरेलू सामान जल गया और चार दुधारू भैंस भी बुरी तरह से झुलस गई.

Advertisement
करौली के पटपड़ी गांव मे छप्परपोश मकान में लगी आग, आग में झुलसने से 3 वर्षीय मासूम की हुई मौत, एक महिला समेत तीन भैंस भी चपेट में आए
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 08, 2024, 08:41 PM IST
Share

fire broke out in Karauli : सपोटरा उपखंड की अमरवाड़ ग्राम पंचायत के पटपड़ी गांव में छप्पर पोश घर में अज्ञात कारण से आग लग गई. आग में एक तीन वर्षीय बालक की झुलसने के कारण मौत हो गई जबकि एक महिला भी बुरी तरह झुलस गई.

आग के कारण लाखों रुपए का घरेलू सामान जल गया और चार दुधारू भैंस भी बुरी तरह से झुलस गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. सूचना पर सपोटरा तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे तथा आग से हुए नुकसान का जायजा लिया है.

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है. पटवारी अवधेश मीणा ने बताया कि पटपड़ी गांव निवासी विजय पुत्र रत्ती राम के छप्पर पोश घर में अज्ञात कारण से आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की परिवारजनों को संभलने का मौका नहीं मिला. जिसके चलते 3 वर्षीय बालक प्रवेश पुत्र विजय भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई.

जबकि ब्रजबाई पत्नी रत्तीराम बुरी तरह झुलस गई घायल महिला का अस्पताल में उपचार कराया है. आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का अनाज, बिस्तर, कपड़े तथा अन्य घरेलू सामान और चार दुधारू भैंस भी बुरी तरह झुलस गई. आग की सूचना मिलते ही आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

परिजनों और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घरेलू सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर तहसीलदार, पटवारी मौके पर पहुंचे और आग में हुए नुकसान का जायजा लिया है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है.

 

Read More
{}{}