trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12696459
Home >>Karauli

Karauli News: अनियंत्रित होकर पलटा किसान बुग्गा, 12 से ज्यादा लोग हुआ घायल

Karauli Accident News: राजस्थान के करौली में अनियंत्रित होकर एक जुगाड़ पलट गया, जिससे सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को श्री महावीर जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.   

Advertisement
Karauli Accident News
Karauli Accident News
Ashish Chaturvedi|Updated: Mar 27, 2025, 04:35 PM IST
Share

Karauli Accident News: राजस्थान के करौली में श्री महावीर जी के कोडिया की बगीची के समीप अनियंत्रित होकर एक जुगाड़ पलट गया, जिससे जुगाड़ में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. 

सभी घायलों को श्री महावीर जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से चार को हिंडौन के जिला अस्पताल रेफर किया है और अन्य का उपचार जारी है. 

यह भी पढ़ेंः क्यों राजस्थान के CM और डिप्टी सीएम को जेल के अंदर से आ रहे जान से मारने के फोन?

मिली जानकारी के अनुसार, श्री महावीर जी क्षेत्र के आसपास के लोग मजदूरी करने के लिए एक जुगाड़ में सवार होकर जा रहे थे. वहीं, रास्ते में कोड़िया की बगीची के समीप अनियंत्रित होकर जुगाड़ पलट गया, जिससे जुगाड़ में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

सूचना पर एकत्रित आसपास के लोगों ने सभी घायलों को श्री महावीर जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने चार गंभीर घायलों को हिंडौन के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कुछ घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में करणी सेना का ऐलान, MP सुमन की जुबान काटकर लाने वालो को मिलेंगे 5.51 लाख

वहीं, कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. सूचना पर श्री महावीर जी थाना अधिकारी रामदयाल मीणा मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उल्लेखनीय की रोक के बावजूद बिना पंजीयन के जुगाड़ ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम दौड़ रहे हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इन जुगाडों के संचालन पर कोई रोक नहीं लगाई जाती है. 

पढ़िए करौली की एक और खबर 

Karauli News: करौली के मामचारी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.  आरोपी सोशल मीडिया एप पर कम निवेश पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ मे जुटी है. 

मामचारी थानाधिकारी अबजीत कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत मामचारी थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. 

मामचारी थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को 100 रुपये निवेश करने पर 7,000 रुपये मिलने का लालच देकर ठगी करते थे. 

पुलिस टीम ने कोटा मामचारी रोड पर सड़क किनारे बैठे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सौरभ सैनी पुत्र हरिमोहन सैनी उम्र 19 वर्ष और सौरभ गोस्वामी पुत्र बाबू, उम्र 21 वर्ष होना बताया. 

दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की मे साइबर ठगी से जुड़े साक्ष्य मिले. इसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और मोबाइल जब्त किए गए. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. 

Read More
{}{}