Karauli Dholpur Lok Sabha: करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत और निष्पक्ष मतदान का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई.राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, जिला मुख्यालय करौली द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.रैली को पुरानी नगर पालिका से एसीओ बबली राम जाट,प्रभारी डीईओ माध्यमिक पुष्पेंद्र शर्मा,सीओ स्काउट अनिल गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर एसीओ बबली राम ने कहा की स्काउट गाइड अधिक से अधिक मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करें. साथ ही चुनाव आयोग के शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करें. जिससे जिले में शत प्रतिशत मतदान संभव हो सके.
सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया की चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय करौली द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इसी क्रम में मतदाता जागरूकता जनजागृति रैली का आयोजन किया गया.
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने कहा की स्काउट गाइड जन जागरूकता के सभी कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में रंगोली बनाना, मेहंदी बनाना, नुक्कड़ नाटक, रैलियां, कैंडल मार्च, दीपदान, क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.जिससे गांव-गांव में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने का किया जा रहा है.
मतदाता जागरूकता जन जागृति रैली पुरानी नगर पालिका से प्रारंभ होकर फूटा कोट सदर बाजार अनाज मंडी वजीरपुर गेट कलेक्ट्रेट गणेश गेट से होती हुई जिला स्काउट गाइड के भवन पर संपन्न हुई. इस दौरान स्काउट गाइड मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए चल रहे थे.उन्होंने रास्ते में आम नागरिकों से 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: क्या बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल का नामांकन होगा रद्द?