trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12667644
Home >>Karauli

Karauli News: अव्यवस्थाओं की मार सड़कें बनीं तालाब खुले पड़े ट्रांसफार्मर, शिकायतों के बाद भी प्रशासन मौन

Karauli News: करौली के वार्ड 9 और 11 में कीचड़ भरी सड़कें और खुले ट्रांसफार्मर हादसों को न्योता दे रहे हैं. स्कूली बच्चों समेत आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की अनदेखी से आक्रोश बढ़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Advertisement
Karauli News
Karauli News
Ashish Chaturvedi|Updated: Mar 03, 2025, 02:18 PM IST
Share

Rajasthan News: करौली जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 9 और 11 के हालात बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन नगर परिषद प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी है. महीनों से सड़क मार्ग कीचड़ से भरा हुआ है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, कई बार शिकायतें करने के बावजूद प्रशासन इस समस्या की अनदेखी कर रहा है, जिससे वार्डवासियों में भारी आक्रोश है.

बच्चों और आमजन को झेलनी पड़ रही परेशानी
वार्ड में ही एक राजकीय विद्यालय समेत कई निजी स्कूल भी संचालित हो रहे हैं. ऐसे में यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना छात्र-छात्राओं को कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं और चोटिल होने का खतरा बना रहता है. खासकर बारिश के दिनों में यह समस्या और विकराल हो जाती है, जब जलभराव के कारण पैदल चलना भी दूभर हो जाता है.

खुले ट्रांसफार्मर दे रहे हादसों को न्योता
वार्ड की गलियों में खुले में रखे ट्रांसफार्मर किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, पूर्व में कई बार लोग इनकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं. विद्युत विभाग को इस संबंध में शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में लोगों को हमेशा डर सताता रहता है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए.

नालियों के अभाव में जलभराव की समस्या
वार्डवासियों का कहना है कि सड़क पर जलभराव और कीचड़ की मुख्य वजह नालियों का अभाव है. घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है, जिससे गंदगी और दुर्गंध फैल रही है. इस स्थिति से न केवल आमजन बल्कि स्कूली बच्चे और बुजुर्ग भी प्रभावित हो रहे हैं. कई बार राहगीर फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं भी बढ़ी हैं.

प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. नगर परिषद प्रशासन और विद्युत विभाग को इस समस्या की गंभीरता समझनी होगी, अन्यथा जनता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी.

नगर परिषद आयुक्त का आश्वासन
मामले को लेकर नगर परिषद आयुक्त धर्मेंद्र वर्मा ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी अब मिली है. जल्द ही नई सेंशन लेकर सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा और नालियां बनाई जाएंगी, ताकि जलभराव की समस्या न हो. उन्होंने माना कि करौली शहर में नालियों के अभाव के कारण यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.

फिलहाल, वार्डवासियों को आश्वासन मिल चुका है, लेकिन अब देखना होगा कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारी कब तक निभाता है और समस्या का समाधान कब तक होता है.

ये भी पढ़ें- Karauli News: नशे के सौदागरों पर पुलिस का वार, 21 ग्राम स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- आशीष चतुर्वेदी

Read More
{}{}