Karauli News: राजस्थान के करौली बालघाट थाना क्षेत्र के नागल सुल्तानपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें दोनों ही पक्षों के 10 लोग घायल हो गए.
सभी घायलों को हिण्डौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बालघाट थाना पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मारपीट में घायल नागल सुल्तानपुर गांव निवासी शीशराम एवं दिनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि खेत की जमीन को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से उनका विवाद चल रहा है. रविवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने झगड़ा किया और महिलाओं के साथ अभद्रता कर कपड़े फाड़ दिए, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके परिवार के लोगों पर धारदार हथियारों से हमला किया और उनके साथ मारपीट कर दी.
इसमें एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए. घायल शीशराम, दिनेश, खुशीराम, यादराम, विकास, राज बहादुर, मुन्नी देवी, टीकम सिंह को हिण्डौन के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.
वहीं, मारपीट में दूसरे पक्ष के भी दो लोग हरि सिंह एवं उसकी पत्नी सुनीता घायल हुए हैं, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची बालघाट थाना पुलिस ने घायलों के पर्चा अभियान लेकर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.
वहीं, राजस्थान के बारां जिले के अंता में नेशनल हाइवे 27 पर टायर फटने से एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार से टकराती हुई ड्रेन में जा गिरी लेकिन गनीमत यह रही कि कार सवार बाल बाल बच गए.
बता दें कि कार सवार नेशनल हाइवे 27 पर बारां से कोटा की तरफ जा रहे थे. इसी बीच डेरु माता जी पेट्रोल पंप के पास कार का टायर फटने से कार असंतुलित होकर पुलिया की दीवार से टकराती हुई ड्रेन में जा गिरी, जिससे कार में सवार बाल बाल बच गए, जिनके छुटपुट चोटें आई हैं.