trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12608152
Home >>Karauli

Karauli News: लड़के ने एन वक्त पर तोड़ी सगाई, दूल्हे के भाई की काट डाली मूंछ-बाल

Karauli News: राजस्थान के करौली में सगाई से कुछ मिनट पहले ही शादी से इनकार कर दिया गया, जिसके बाद लड़के के घरवालों से मारपीट करने के साथ युवक के भाई की मूंछ-बाल भी काट डाले. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 19, 2025, 06:31 PM IST
Share

Karauli News: राजस्थान के करौली में सगाई से कुछ मिनट पहले ही शादी से इनकार कर दिया गया, जो देख लड़की के घरवालों को बहुत गुस्सा आया. लड़की के घरवालों पर आरोप है कि उन्होंने स्टेशन मास्टर युवक के परिवार को बंधक बनाया. 

साथ ही मारपीट की और स्टेशन मास्टर युवक के भाई की मूंछ-बाल भी काट डाले. यह मामला 18 जनवरी को नादौती थाना क्षेत्र का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.  जानकारी के मुताबिक, लड़का टोडाभीम करौली का रहने वाला है, जो रेलवे में स्टेशन मास्टर है. स्टेशन मास्टर का आरोप है कि जिस लड़की की फोटो दिखाई गई थी, वह लड़की सगाई में नहीं थी. 

स्टेशन मास्टर ने कहा कि शनिवार को उनका पूरा परिवाक लड़की के घर पहुंचा. जहां सगाई होनी थी. वहीं, जैसे ही सगाई शुरू हुई तो लड़की को परिवार ने चौकी पर बैठा दिया. इस दौरान लड़के के भाई और बहन ने लड़की को नापसंद करते हुए सगाई से मना कर दिया. 

उन्होंने कहा कि जिस लड़की की फोटो दिखाई थी, वह लड़की अलग है और यह अलग है. वहीं, लड़के वालों ने घर जाकर जवाब देने की बात कही. ऐसे में लड़की वालों ने वहीं जवाब देने को कहा. इसके बाद लड़के वालों ने सगाई करने से मना कर दिया. 

लड़की के परिवार पर आरोप है कि उन्होंने लड़के के पिता, चाचा और छोटे भाई को बंधक बना लिया. साथ ही पंच-पटेलों को बुलाकर मामले को सुलझाने की बात कही. वहीं, स्टेशन मास्टर युवक के भाई के साथ मारपीट की और उसकी मूंछ और बाल काट दिए. लडके का कहना है कि लड़की वाले लड़की को बिना दिखाई सगाई करना चाहते थे. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस लड़के पक्ष के गांव पहुंची. इसके बाद बात की. फिलहाल इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.  

Read More
{}{}