trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12682823
Home >>Karauli

Karauli News: सूने मकान से लाखों की नगदी और गहने हुए चोरी, होली खिलने गांव गए थे घरवाले

Hindaun, Karauli News: करौली के हिण्डौन शहर में सूने मकान से चोरों ने नगदी और लाखों रुपये के गहने पार किए. पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.   

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Ashish Chaturvedi|Updated: Mar 16, 2025, 07:12 PM IST
Share

Hindaun, Karauli News: करौली के हिण्डौन शहर के अग्रसेन विहार कॉलोनी में सूने मकान से चोरों ने नगदी और लाखों रुपये के गहने पार कर लिए. घटना के दौरान परिवार पैतृक गांव देवलेन में होली मनाने गया हुआ. रविवार को पड़ोसियों ने गेट खुला दिखा तो परिवार जनों को सूचना दी.

पीड़ित अजय गुर्जर ने हिण्डौन स्थित घर पहुंचकर नई मंडी थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा इसी कॉलोनी के एक अन्य मकान में भी चोरी की वारदात की जानकारी मिल रही है लेकिन मकान मालिक अभी घर नहीं पहुंचा है, जिससे चोरी हुए सामान का पता नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार, अजय गुर्जर और उसका भाई सुनीराम हिण्डौन की अग्रसेन विहार कॉलोनी में रहते हैं. सुनीराम भारतीय सेना में कार्यरत है. अजय, उसकी पत्नी संगीता, सुनीराम की पत्नी मनीता देवी और बच्चे 12 मार्च को पैतृक गांव होली मनाने गए हुए थे.

इस दौरान चोर सूने मकान में घुस गए. एक कमरे के दरवाजा का ताला तोड़कर अन्य कमरों में घुस गए. घर में रखी करीब 85 हजार की नगदी और लाखों रुपए कीमत के सोने और चांदी के आभूषण चुराकर ले गए. पीड़ित महिला संगीता गुर्जर ने बताया कि दो पर्स में उसके गहने रखे थे, जिसे चोर चुराकर ले गए. पीड़िता ने बताया कि कॉलोनी के बच्चे सुबह के वक्त क्रिकेट खेल रहे थे, जिसमें बच्चों कि गेंद झाड़ी की तरफ गई. गेंद ढूंढ रहे बच्चों को एक खुली हुई अटैची मिली, जिसमें कुछ कागजात मिले. 

पड़ोसियों ने घर का गेट खुला देखा तो अजय को इसकी सूचना दी, जिसके बाद अजय अपने परिवार के साथ रविवार को घर पहुंचे और देखा तो नगदी और गहने गायब मिले. पीड़ित ने हिंडौन नई मंडी थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी. पुलिस ने मौका मुआयना किया. अपने परिवार जनों से घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Read More
{}{}