trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12700963
Home >>Karauli

Karauli News: मासलपुर गेट के पास स्थित कुएं में गिरने से बालक की मौत, एक दिन पहले घर से हुआ था गायब

Karauli News: करौली जिले में जिला मुख्यालय के मासलपुर गेट के पास बागुर स्थित कुएं में गिरने से बालक की मौत हो गई. मृतक बालक ढोली का हार निवासी जुनैद बेग पुत्र रफीक बेग है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.   

Advertisement
Karauli News
Karauli News
Ashish Chaturvedi|Updated: Mar 31, 2025, 02:15 PM IST
Share

Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में जिला मुख्यालय के मासलपुर गेट के पास बागुर स्थित कुएं में गिरने से बालक की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला और चिकित्सालय पहुंचाया. 

यह भी पढ़ें- अजमेर में बना है जन्नती दरवाजा, साल में बस इन खास मौकों पर खुलता है

मृतक बालक ढोली का हार निवासी जुनैद बेग पुत्र रफीक बेग है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम में सुबह 6:45 बजे एक बालक के मासलपुर गेट के पास बागुर स्थित कुएं में गिरने की सूचना मिली. सूचना के बाद सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. 

सिविल डिफेंस टीम इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचे सिविल डिफेंस के जवानों ने कुएं में उतरकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बालक को बाहर निकाला और चिकित्सालय पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया. 

मृतक बालक ढोली का हार निवासी जुनैद बेग पुत्र रफीक बेग है. मृतक बालक रविवार से घर से लापता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस दौरान सिविल डिफेंस टीम के राम अवतार, जयदेव, फरमान, भूपेंद्,र बृजभूषण, तरुण आदि जवान मौजूद रहे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}